औधेलिया समाज लवनराज 25वां राज अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई संसदीय सचिव शकुन्तला साहू
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन:- छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक शकुन्तला साहू औधेलिया समाज लवनराज द्वारा बम्हनमुडी (पनगांव) में आयोजित 25वां राज अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
इस दौरान औधेलिया समाज के द्वारा आतिशबाजी करते हुए बाजे-गाजे के साथ उनका स्वागत किया। स्वागत पश्चात मुख्य अतिथि साहू ने समाज के कुलदेवता भगवान शिवशंकर भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों एवं समाज की सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ रजक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष लोकेश कन्नौजे शामिल हुए।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि आज बड़ा सौभाग्य का विषय है कि छत्तीसगढ़ औधेलिया समाज लवनराज 25वां राजअधिवेशन कार्यक्रम रखा गया है। प्रतिवर्ष अधिवेशन के आयोजन से समाज के बड़े बुजुर्गों से समाज के विकास की चर्चा होती है और समाज हित में निर्णय लिए जाते हैं।उन्होंने आगे कहा कि समाज के सभी साथी अपना कर्त्तव्य ईमानदारी से निर्वहन करें, ताकि गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की अवधारणा को मूर्त रूप दिया जा सके। औधेलिया समाज खाली कृषि के क्षेत्र में नही, बल्की हर क्षेत्र में आगे आने प्रयासरत्त है। चाहे विकास की बात हो, राजनीति का क्षेत्र हो, सामाजिक क्षेत्र हो धार्मिक क्षेत्र हो, समाज प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा है। साथ ही समाज के विकास के लिए शिक्षा बहुत अनिवार्य होती है।उन्होंने समाज की एकता बनाये रखने की बात कही। विधायक शकुन्तला साहू ने इस अवसर पर पनगांव में औधेलिया समाज सामुदायिक भवन मे बरामदा निर्माण एवं बोरखनंन कराने की घोषणा की जिसके लिए सामाजिकजनों ने विधायक का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर झड़ीराम कन्नौजे संरक्षक प्रदेश धोबी समाज, देवीलाल बारवे महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बलोदाबाजार, वीरेंद्र बहादुर कुर्रे सरपंच खैन्दा, धनीराम धीवर अध्यक्ष धिवर समाज, सुनील कुमार डहरिया अध्यक्ष गौठान समिति, नीलम परमेश्वर औधेलिया सरपंच, परमेश्वर औधेलिया, धनीराम औधेलिया धन कुमार औधेलिया, आशाराम औधेलिया माधव राम औधेलिया नोहर औधेलिया प्रह्लाद औधेलिया मंगलऔधेलिया राखी औधेलिया डॉ अजय औधेलिया शिव औधेलिया चंदादेवी औधेलिया कुमारी बाई भुवन औधेलिया कन्हैया औधेलिया मायादेवी औधेलिया अमित औधेलिया सुकलाल सूदन तामेश्वर अंजू एवं बड़ी संख्या में औधेलिया समाज के नागरिकगण उपस्थित रहे।