![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG-20230128-WA0129-780x470.jpg)
लवन
कोटियाडिह में गणतंत्रता दिवस मनाया गया
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन– 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कसडोल विकासखण्ड के कोटियाडीह हाईस्कूल के शाला प्रांगण में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामगोपाल साहू जनपद सदस्य और श्रीमती संतोषी साहू ने किया ।इस अवसर पर संस्था के समस्त स्टाफ, शाला समिति के सदस्यगण एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के जिला संरक्षक साथ में अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।
Shikhar express news Youtube