रायपुर

संतथोमस स्कूल लवन ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के साथ प्रभातफेरी निकाला

कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट

लवन — बलौदा बाजार भाटापारा जिले के बलौदा बाजार विकासखण्ड के प्रसिद्ध विद्यालय संतथोमस स्कूल लवन में ध्वजारोहण कर प्रभातफेरी निकाला गया । प्रभातफेरी के दौरान स्कूली बच्चों ने अनेक अर्तब प्रदर्शन कर वंदेमातरम, भारत माता की जय के नारों से लवन नगर में गुंजता रहा । प्रभातफेरी के पश्चात बच्चों ने गीत, कविता, भाषण , शिक्षा प्रद नाटक और था राष्ट्रीय गीतों पर नित्य प्रस्तुत किया । इस मौके पर संस्था के प्राचार्य एवं संस्था के समस्त स्टाफ और अध्ययन कर रहे बच्चों की उपस्थिति रहीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!