लवन
शासकीय प्राथमिक शाला अहिल्दा में गणतंत्र दिवस के पूर्व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत हुआ
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन — 24 जनवरी 2023 को शासकीय प्राथमिक शाला अहिल्दा शाला में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं ने गणतंत्र दिवस पर गीत-कविता , भाषण एवं हास्य चुटकुले , नाटक एवं देश भक्ति गीतों , पंथी गीतों, डांडिया, सुवा जैसे अनेक गीतों पर नित्य प्रस्तुत किया । इस अवसर पर संस्था के प्रधानपाठक नरेश कुमार मनहरे एवं संस्था के स्टाफ संतोष कुमार बंजारे,
विष्णु प्रसाद साहू, बंशीलाल वर्मा, मानसिंह ध्रुव, भारती साहू, नीलिमा साहू, संगीता काले, हेमलता फेकर के साथ साथ सरपंच संतोषी साहू, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जीतू राम साहू, पूर्व अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, अंजली यदु, प्यारे लाल वर्मा के साथ दर्शक की उपस्थिति रहीं ।
Shikhar express news Youtube