लवन

*शकुंतला साहू संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक कसडोल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसमंदी में वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह में शिरकत की*

कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट

लवन : – शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय कोसमंदी में शकुंतला साहू के मुख्य आतिथ्य में वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह और साइकिल स्टैंड का लोकार्पण हुआ।


विद्यालय के छात्र छात्राओं ने शकुंतला साहू का आत्मीय स्वागत किए स्वागत पश्चात संस्था के प्राचार्य यूके नागवंशी ने प्रतिवेदन पढ़ा एवं विद्यालय की उपलब्धियों को गिनाया जिसमें महत्वपूर्ण उपलब्धि आज हम सबके बीच मुख्य अतिथि में विराजमान हमारी संस्था की गौरव संसदीय सचिव शकुंतला साहू है जो इस विद्यालय की छात्रा रही है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शकुंतला साहू ने मैं इस विद्यालय में पढ़ी हूं इस विद्यालय से मेरे आत्मीय लगाव है , मैं अपने विद्यालय के गुरुजनों को प्रणाम करती हूं।


साथ ही आगे संबोधित करते हुए शकुंतला साहू ने कही छात्रों के अंदर आत्मविश्वास को लाने और उनको अच्छी सीख देने, समाज में अपने विचारों को दूसरे तक पहुंचा कर बेहतर निर्णय ले सके, बच्चे देश के भविष्य होते हैं बच्चों के शिक्षा के स्तर को मजबूत करने के लिए उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण शिक्षकों के द्वारा ही कराया जाता है। ताकि हम भविष्य में अच्छे नागरिक बन सके और अपना कर्तव्य निभा सके।स्कूल की सफलता के पीछे छात्र-छात्राएं और सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का अहम भूमिका होता है। हम सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को एक साथ विद्यालय की उन्नति में अपना योगदान देना चाहिए। मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्राओं को जनसंपर्क निधी से 20 हजार रु देने की घोषणा की साथ ही हायर सेकेंडरी स्कूल एवं पूर्व माध्यमिक साला के लिए वाटर कूलर देने की घोषणा की।


कार्यक्रम में लोकेश कन्नौजे अध्यक्ष रजक कल्याण बोर्ड , खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी , सुनील कुर्रे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी, सुकालू राम यदु उपाध्यक्ष कृषि उपज मंडी बलोदा बाजार , दीपक नायक जनपद सदस्य , झड़ी राम कन्नौजे, एल्डरमैन नगर पंचायत पलारी , मेघनाथ यादव प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी , सरपंच पूनम वर्मा , देवक राम वर्मा ,तिलेश्वरी बंजारे सुरेंद्र साहू गणेश साहू पुरुषोत्तम साहू , नरेंद्र वर्मा राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र घृतलहरें , श्याम रतन साहू , जनपद सदस्य तुलसी डहरिया , विकास खंड शिक्षा अधिकारी के एन वर्मा , प्राचार्य यूके नागवंशी , बीआरसीसी जे एल जोशी एवं शिक्षक गण , छात्र-छात्राएं एवं भारी संख्या ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!