गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पहली बार यूट्यूबर मीटअप 19 फरवरी को
ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़
गौरेला पेंड्रा मरवाही। ये मीटअप कार्यक्रम जिले के इंदिरा गार्डन पार्क में किया जाएगा, जिसमें जीपीएम जिले के सभी यूट्यूब क्रिएटर और अन्य सोशल मीडिया क्रिएटर सभी लोग इस मीटअप में शामिल हो सकते हैं , मीटअप में कोई चार्ज या शुल्क किसी से नहीं लिया जाएगा सब कुछ फ्री रहेगा।
जहां छोटे क्रिएटर से लेकर बड़े यूट्यूबर तक सभी कोई शामिल हो सकते हैं यह मीटअप सभी सोशल मीडिया क्रिएटर के लिए है, इसलिए यहां किसी भी प्रकार से छोटे बड़े क्रिएटर के नाम पर कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा, कार्यक्रम में सम्मिलित सभी क्रिएटर को विशेष सम्मान दिया जाएगा, चाहे भले ही वो नए यूट्यूबर हो या उनकी सब्सक्राइबर और फ़ॉलोअर्स कम हो, ये सब बातें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोई मायने नहीं रखेंगी।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह रहेगा कि सब क्रिएटर एक जगह मिलकर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चैनल को कैसे आगे बढ़ाया जाए या फिर सोशल मीडिया से कैसे पैसा कमाया जाए इस बारे में चर्चा किया जाएगा जिसका लाभ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के सभी क्रिएटरों को मिलेगा और सभी एक दूसरे के सहयोग से आगे बढ़ेंगे।