
बस ने बाइक को मारी ठोकर दो लोगो को आई चोट….
राकेश कुमार साहू
जांजगीर चांपा – विश्वशौर्य द्वार टिंकू पेट्रोल पम्प के पास राजधानी कंपनी की बस नंबर CG 10 BR 2099 ने तेज और लापरवाही पूर्वक चलते हुए बाईक सवार दो युवकों को ठोकर मार दी जिससे एक का पैर फैक्चर हो गया और दुसरे की हालत गंभीर है l घटना सुबह 9:20 की है, खबर मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई लेकिन घायल युवकों को अस्पताल पहुँचाने के समय राजधानी की बस को लेकर ड्राइवर फरार हो गया l घायलों का इलाज नायक नर्सिंग होम मेटरनिटी सेंटर में किया जा रहा है।”
इस तरह से सड़कों पर बे लगाम हाई स्पीड में गाड़ी चलते हैं जिसके कारण दुर्घटना होती है अधिकांश बस वाले तो कंपटीशन में हाई स्पीड में गाड़ी चलाते हैं क्योंकि सवारी मेरा मत छूटे किसी अन्य बस को मेरी सवारी मत मिले इसलिए हाई स्पीड में वहां का संचालन करते हैं जिसके कारण दुर्घटनाएं होती रहती है चाहे किसी भी मार्ग में हो एक्सीडेंट होना आवश्यक हो गया है आजकल क्योंकि बस वाले बेलगाम है।