दशगात्र कार्यक्रम में माता-पिता से साथ आई पाँच साल की बच्ची हुई गुम, तारबहार डायल 112 ने वापस लाई माता -पिता के चेहरे की मुस्कान
घटनास्थल – घोड़ा दाना स्कूल तारबहार , बिलासपुर
बिलासपुर–घटना विवरण – तारबहार 112 टीम को घोड़ा दाना स्कूल तारबहार में दशगात्र कार्यक्रम में माता-पिता के साथ आई एक बच्ची गुम जाने की सूचना प्राप्त हुई । 112 टीम द्वारा इवेंट को गंभीरता से लेते हुए तत्काल घटना स्थल पहुचे जहां बालिका के माता -पिता बच्ची के गुम जाने से बहुत परेशान थे माता का रो रो कर बुरा हाल था। बच्ची की फोटो एवं परिजनों के साथ घटना स्थल के आसपास बस स्टैंड, रेल्वे क्षेत्र के आस पास लगातार खोजबीन की गई।अंततः 112 टीम की मेहनत रंग लाई, बच्ची को विनोबा नगर में ढूँढ लिया गया एवं सकुशल उसके माता-पिता को सुपुर्द किया गया 112 के इस कार्य हेतु कॉलर एवं उनके परिजनों द्वारा बिलासपुर पुलिस एवं तारबहार 112 के आरक्षक 1429 अनिल बांधे एवं चालक राजकुमार कौशिक का धन्यवाद किया गया ।
पुलिस अधीक्षक ज़िला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा डायल 112 टीम के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई।