दंगल द वीरनपुर के हीरो पवन गांधी साहू समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।
राकेश कुमार साहू
रायपुर ///दंगल द बिरनपुर के फिल्म के यूनिट के हीरो पवन गांधी ने साहू समाज के प्रतिनिधि मंडल के टहल राम साहू से मुलाकात की सौजन्य एवं दंगल द वीरनपुर फिल्म में साहू समाज के प्रति जो अत्याचार हुआ है उसको साझा करते हुए सौजन्य बातचीत की जो की महत्वपूर्ण कड़ी के अंतर्गत आ गया कि साहू समाज का दंगल द वीरनपुर फिल्म के प्रति विशेष लगाव है।
पवन गांधी की जुबानी
पवन गांधी ने कहा कि विधायक ईश्वर प्रसाद साहू के बेटे की जिस बर्बरता पूर्वक हत्या की गई थी उसको हमने दंगल द वीरनपुर फिल्म की टाइटल देते हुए निर्माण किया और जो की काफी अच्छी फिल्म है यह बहुत ही जल्द छत्तीसगढ़ के सिनेमा प्रेमियों को देखने को मिलेगा जिस तरह से साहू समाज के प्रति अत्याचार हुआ है उसको हमने घटित घटनाओं पर सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्म अंकन किया है।
हमारे स्टार प्रचारक एवं संवाददाता का कहना यह है कि वास्तव में सांप्रदायिक दंगे के दौरान में विधायक के पुत्र ईश्वर प्रसाद साहू के बेटे भुवनेश्वर प्रसाद साहू की जो बर्बरता पूर्वक हत्या की गई थी उसको दिखाया है फिल्मों में अब देखना यह होगा की फिल्म की रिलीज कब होती है और टॉकीज में कब लगती है फिल्म को देखेंगे और उसे पर समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
हमारे संवाददाता भी साहू समाज के ही है जो की फिल्म के निर्माता हेमलाल चतुर्वेदी एवं पवन गांधी शालिनी विश्वकर्मा श्याम पटेल जो की दंगल बिरनपुर फिल्म में काम किए हैं उनसे खास संबंध रखते हैं।