कोरबा

कोरबा में भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे की नामांकन रैली को संबोधित करने के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि मोदी की गारंटी पर बेहतर तरीके से काम हो रहा

राकेश कुमार साहू

कोरबा / मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लोकसभा चुनाव को महत्वपूर्ण बताने के साथ लोगों से अपनी सरकार के कार्यों को साझा किया। कोरबा में भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे की नामांकन रैली को संबोधित करने के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि मोदी की गारंटी पर बेहतर तरीके से काम हो रहा है। कई लोग बरगलाने का काम कर रहे हैं इसलिए उनसे सावधान रहने की जरूरत है।


कोरबा के घंटाघर ओपन थिएटर मैदान में भाजपा की ओर से प्रत्याशी के नामांकन दिवस पर आम सभा का आयोजन किया गया। सामान्य औपचारिकता के साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव का भव्य स्वागत किया गया। सभा में अपनी बात रखते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है जो नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का रास्ता साफ करेगा। प्रधानमंत्री सभी के हित में लगातार काम कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ में लोगों के सहयोग से भाजपा की सरकार बनी है जो मोदी की गारंटी पर काम कर रही है। प्रधानमंत्री आवास के साथ-साथ किसानों मजदूरों से लेकर सभी वर्ग के लिए काम किया जा रहा है। महतारी वंदन योजना का जिक्र करने के साथ मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि कांग्रेस के लोग बोगस योजना के नाम से भ्रम फैलाने में लगे हैं, उनसे सावधान रहें।

भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी और कोरबा क्षेत्र से प्रत्याशी सरोज पांडे ने सभा को संबोधित करते हुए राजनीति का परिदृश्य बदल दिया है। हर तरफ विकास की तस्वीर नजर आ रही है। सभी क्षेत्र इसमें शामिल हैं।

ओपन थिएटर मैदान में आयोजित आमसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, उप मुख्यमंत्री अरुण शाव, कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम OP चौधरी, लखन लाल देवांगन श्याम बिहारी जायसवाल सहित संसदीय क्षेत्र के भाजपा के विधायक सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता व हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!