बेलस्टार माइक्रोफायनेश लिमिटेड कम्पनी की गुंडागर्दी।
जिला सारंगढ़ से सुधीर चौहान की रिपोर्ट
सारंगढ़:- माइक्रो फ़ायनेश का नाम सुनते ही आपको याद आ जायेगा कि ये वही कम्पनी है जो अपने कस्टमरों को एक मुस्त राशि देकर महीने में EMI की वसूली करते है यह राशि समूह में आने वाले को ही दिया जाता है इनकी टमस एंड कंडीशन में घर जाकर धमकी,चमकी देकर EMI राशि की वसूली नही कर सकते ,यहां माइक्रो फ़ायनेश टमस एंड कंडीशन के खिलाफ है । ऐसे ही मामला सारंगढ से निकल कर आ रही है जहां कम्पनी की कंडीशन को पार करते दिखे एक कर्मचारी| जिसका लिखित शिकायत पीड़ित ने सारंगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यलय में किया है। दरअसल मामला EMI रुपये लेने के एवज में पीड़ित से माइक्रोफ़ायनेश के कर्मचारी ने मारपीट कर गलौच करने की सम्बन्ध में है जहां निराबाई पति नील प्रसाद द्वारा 40,हजार रुपये माइक्रोफ़ायनेश कम्पनी से लिये थे जिसकी महीने की EMI 2150 रुपये था जहां प्रत्येक महीने की अदायनी ऑनलाइन के माध्यम से चुका रहे थे| लेकिन जनवरी माह की क़िस्त नही होने के कारण EMI राशि जमा नही कर पाए| जहां 31 जनवरी को ग्राम मधुवन अपने भाई के घर मे था तभी बेलस्टार माइक्रो फ़ायनेश कम्पनी का कर्मचारी आया और बोला कि तुम्हारा पत्नी इस महीने का EMI नही दे रहा है तो पीड़ित बोला कि इस महीने बहुत मुश्किल है अगले में देंगे इतने में फ़ायनेश कम्पनी के कर्मचारी गुस्से में आग बगुला हो गया और पीड़ित नील प्रसाद अजय को गाली गलौच करते हुए मार पीट कर दिया| जिससे पीड़ित ने एसपी कार्यालय में लिखित शिकायत किया| इस सम्बंध में जब पत्रकारो ने बेल स्टार कम्पनी के ब्रांच जाकर ब्रांच मनिजर से उनका पक्ष जानना चाहा तो अपना पक्ष रखने से इंकार कर दिया और कहा कि छत्तीसगढ़ का स्टेट हेड मना कर रहे है| ऐसे में कारवाही नही होने पर माइक्रो फ़ायनेश की कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता जाएगा| हालांकि ऐसे गुंडागर्दी करने वाले के ऊपर कारवाही होनी चाहिए|