बलौदा बाजार

अधिकारी अपने ज्ञान का उपयोग फील्ड में लगाएं,फील्ड में जाकर फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं : कलेक्टर

बलौदा बाजार भाटापारा से मो शमीम खान

कलेक्टर ने की विभिन्न विभागों के कार्याे की समीक्षा,समय सीमा के भीतर कार्य करने के दिए निर्देश


बलौदाबाजार,28 फरवरी 2023/कलेक्टर रजत बंसल ने सँयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में समय सीमा के तहत विभागीय कार्याे की काम काज की समीक्षा किए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के फील्ड में ना जाने की मिली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कड़ी नाराजगी जाहिर किए। उन्होंने अधिकारियों को फील्ड में जाकर फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए है। श्री बंसल ने अधिकारियों को यहाँ तक कह दिया की जितना ज्ञान आप मीटिंग में देते है उतना ज्ञान का उपयोग फील्ड में जाकर लोगो के बेहतर जीवनयापन एवं फ्लैगशिप योजनाओं क्रियान्वयन में लगाएं. श्री बंसल ने आज रीपा,निर्माण कार्यो की धीमी प्रगति,गौठान में नियमित एवं कम गोबर खरीदी होने,वर्मी कम्पोस्ट, धन्वंतरि मेडिकल में कम दवाइयों के विक्रय नाराजगी जतायी है। उक्त बैठक में विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों के प्रमुखों से कहा कि आप सभी आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जन चौपाल,कलेक्टर शिकायत शाखा,सीपी ग्राम्स,जन शिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। उनका निराकरण कर जिला कार्यालय को शीघ्र सूचित करें। सभी आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर ही हो जाना चाहिए. इसके साथ ही श्री बंसल ने आज प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना,आयुष्मान कार्ड, धन्वंतरी मेडिकल स्टोर,मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना,राजीव युवा मितान क्लब, सी-मार्ट एवं अन्य निर्माण कार्याे की जानकारी,स्वामी आत्मानंद इंग्लिश एवं हिंदी मीडियम स्कूल निर्माण की प्रगति, गौधन न्याय योजना,गौ मूत्र,सीएसआर,वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एवं विक्रय,ऑनलाइन पोर्टल में दर्ज की जाने वाली जानकारी भवन विहीन आंगनबाड़ी की स्थित सहित जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में रनिंग जल कनेक्शन स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता,रोमा श्रीवास्तव,प्रभारी जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान, सहित सँयुक्त कलेक्टर,डिप्टी कलेक्टर एसीडीएम समस्त विभागों के जिला प्रमुख,सभी सीएमओ एवं जनपद सीईओ उपस्थित रहें।

बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
कलेक्टर को बिना सूचना दिए बैठक में नदारद रहे 5 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करतें हुए 3 दिन के भीतर जवाब तलब किए है। बैठक में जिला समन्वयक समग्र शिक्षा मणि लाल ब्रम्हनी,जिला परिवहन अधिकारी डी तिग्गा,मंडी सचिव बलौदाबाजार भुवन लाल जायसवाल, सहायक संचालक खादी ग्रामोद्योग गोरे लाल रात्रे,सहायक आयुक्त आबकारी विकास गोस्वामी अनुउपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!