
कल से प्रारंभ हो चुका छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं ।
कसडोल लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
बलौदाबाजार जिला में कल से प्रारंभ हो चुका छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं ।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बारहवीं बोर्ड की परीक्षाए 1 मार्च को हिंदी विषय के साथ प्रारंभ हुआ जो 31 मार्च तक चलेगी । परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर सवा 12 बजे तक निर्धारित की गई है। वही बलौदाबाजार जिला में 12 वीं की परीक्षा में 3 लाख 30 हजार परीक्षार्थी शामिल हुआ ।
जिला बलौदा बाजार के शासकिय हायर सेकेंडरी स्कूल लवन के केन्द्रा अध्यक्ष ने बताया कि जिले में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल की आदेशानुसार कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा संचालित हो रही है । लवन में 13 कमरो में पर्याप्त संख्या में पर्यवेक्षक की डिवटी लगाई गई है, 472 कुल दर्ज संख्या में 454 ने परीक्षा दे रही है 19 अनुपस्थित है वही 7 स्कूलों के बच्चों के लिए बैठने की व्यवस्था की गयी है । इस बोर्ड परीक्षा में पानी विशेष सुविधाएं भी दी गई हैं।
वही नकल रोकने के लिए उड़नदस्ते भी बनाए गए है जो जिले भर के परीक्षा केंद्रों में पहुंचेंगे।
बाईट- भानुराम श्रेय (केन्द्राअध्यक्ष लवन)