
*जानलेवा हमले एवं बदहाल कानून व्यवस्था के विरोध मेंयुवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री का पुतला दहन कर सौंपा गया ज्ञापन।*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन :- भारतीय जनता युवा मोर्चा मण्डल लवन के द्वारा सुरजपुर में युवा मोर्चा अध्यक्ष पर रेत माफिया द्वारा किए गए जानलेवा हमले एवं प्रदेश में लगातार बदहाल होती कानुन व्यवस्था के विरोध में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला दहनकर विरोध दर्ज कराया गया। इसी क्रम में लवन भारतीय जनता पार्टी एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा लवन के तहतसील चैक में एकत्रित होकर गृहमंत्री के पुतले को लेकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए पुतले का दहन किया। पुतले मं आग लगते ही मौजुद पुलिसकर्मियों द्वारा युवा मोर्चा कार्यकर्ताों से पुतले की छीना झपटी का प्रयास किया गया। पुतला दहन पश्चात युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा चौकी प्रभारी उमेश वर्मा को बदहाल कानुन व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष रामलाल कुर्रे, अनुपम बाजपेयी, केशव वर्मा, नरेश साहू, संजय केंवट, दुर्गेश वर्मा, नरेन्द्र कुमार साहू, भावेश तिवारी, पंकज अग्रवाल, गजानंद वर्मा, टिकेश्वर फेकर, विक्रम पटेल, धनेश टण्डन, गब्बर डहरिया, रंजीत यादव, रवि घृतलहरे, सतीश वर्मा, सर्वेन्द्र साहू, पीयुश वर्मा, केशव मिश्रा, रामनाथ बंजारे उपस्थित थे।