
*भाजपाइयों नें त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड की जीत का जश्न मनाया*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन :-भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर्वोत्तर के राज्यों में संपन्न हुए चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुनः सरकार बनाने पर भाजपा मंडल लवन के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य आतिशबाजी कर एवं मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया गया। स्थानीय तहसील चौक में सभी कार्यकर्ता एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए इस जीत हेतु पूर्वोत्तर की जनता का धन्यवाद ज्ञापित किए , मंडल अध्यक्ष विजय यादव ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लुक ईस्ट पॉलिसी का प्रतिफल करार देते हुए इस जीत को पूर्वोत्तर की जनता का प्रधानमंत्री मोदी के प्रति विश्वास बताया। सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक गिरधारी वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं से जनता को हो रहे लाभ का परिणाम इस जीत को बताया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विजय यादव, जिला संयोजक गिरधारी वर्मा , जिला महामंत्री युवा मोर्चा प्रशांत यादव , जिला कोषाध्यक्ष युवा मोर्चा अनुपम बाजपेयी , महामंत्री गोविंद घृतलहरे , मंत्री युवा मोर्चा सर्वेन्द्र साहू , रोहित साहू , मीडिया प्रभारी रंजीत यादव , पार्षद एस कुमार धीवर , वरिष्ठ नेता रमाशंकर साहू , दिलीप बंदे , शिव राजेत्रि , अजय साहू , पुरुषोत्तम सेन , सुरेश यादव , कृष्णा वर्मा , फुलेश यादव , नंदू यादव , रमाशंकर सेन , राजू वर्मा , खिलावन वर्मा , आनंदी कोसले , रेवती रमन वर्मा , भीखम वर्मा , छवि वर्मा , मनोज वर्मा , संतोष साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे