संत खूबलाल बाबा डोंगरीडीह में द्वारिका प्रसाद घिडले के घर गुरु गद्दी का पूजा कर आसान चेंज किया।
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन – संत खूबलाल बाबा जो भिलाई वाले बाबा के नाम से भी जाना जाता है । वह अपने अनुवाई के घर घर जाकर गुरु गद्दी आसान चेंज करते है । बाबा के बताये मार्ग में चलने की प्रेणा देते हुये संत बाबा गुरू घासीदास का जन्म एवं तपोभूमि गिरौदपुरी धाम जाते है । प्रतिवर्ष की भांति इस भी 24 से 26 फरवरी तक तीन दिवसीय गुरु दर्शन एवं सतसंमाग मेला आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम तीन दिवसीय मेला के रूप में आयोजित किया किया गया । जहां संत खूबलाल बाबा मेला में उपस्थित होकर श्रद्धालुओं को गुरु दरबार में आशीर्वाद व प्रसादी भोजन का वितरण करते हैं ।
संत खूबलाल बाबा मेला के आठ दिन पूर्व अपने निवास भिलाई से सत्य का प्रचार करते करते मेला जाते है । वापस आते आते भी सत्य का प्रचार करते करते आते है । इसी तारतम्य में आज डोंगरीडीह में द्वारिका प्रसाद घिडले (ग्राम पंचायत सचिव) के घर पहुचे जहां उनके निवास पर गुरु गद्दी का पूजा कर आसान चेंज किया । इस दौरान संत खूबलाल बाबा, लखन टंडन, धनसाय गायकवाड़ बलौदाबाजार, संजय, बलराम मनहरे, भरत सोनवानी, शिवप्रसाद जोशी ,अंगद टंडन, पर्वत, धन्नू मांडले, जगजीवन नारंगे, मोती ,ओमप्रकाश घिडले, आदि उपस्थित रहे ।