*जिले को मिली बड़ी सौगात*
बलौदाबाजारभाटापारा से मो शमीम खान
जिला मुख्यालय में पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला,जिला परिवहन कार्यालय एवं भाटापारा में उप पंजीयक कार्यालय के लिए नवीन भवन,पलारी में एसडीएम कार्यालय के स्वीकृत हुए पद, गिरौदपुरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सुहेला में नवीन पशु औषधालय खोलने की हुई घोषणा
बलौदाबाजार,6 मार्च 2023/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज भरोसे का बजट पेश करते हुए बलौदाबाजार-भाटापारा जिले को बड़ी सौगात दिए है। जिसके तहत जिला मुख्यालय में पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला,नवीन जिला परिवहन कार्यालय हेतु भवन,भाटापारा में उप पंजीयक कार्यालय हेतु नवीन भवन, पलारी में एसडीएम कार्यालय के स्वीकृत हुए पद,गिरौदपुरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सुहेला में नवीन पशु औषधालय खोलने की घोषणा मुख्यमंत्री ने आज की है। घोषणा से जिलेवासियों में खुशी की लहर है। परम पूज्य गुरू घासीदास की जन्म भूमि गिरौदपुरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुलने से आसपास के 8 से 10 गांवों के निवासियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य केन्द्र खुलने पर गिरौदपुरी निवासी अजय कुमार सतनामी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमें पहले एसडीएम कार्यालय दिया अब नये स्वास्थ्य केन्द्र दिया है जिससे हम लोगों की समस्याएं दूर हुई हैं पहले राजस्व एवं स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं होने पर कसडोल जाना पड़ता था अब उससे निजात मिलेगा। पैसे एवं समय की बचत होगा। अजय ने गिरौदपुरी नए स्वास्थ्य केन्द्र खोलने पर आभार प्रकट किया है। इसी तरह बलौदाबाजार आदिम काल से ही बैलों के बाजार के लिए प्रसिध्द है। आज जिला मुख्यालय में पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला खुलने की घोषणा से स्थानीय जनप्रतिनिधि गण भी काफी गदगद है। वरिष्ठ कृषक चिंतक एवं कृषक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि सरकार गौधन पर विशेष ध्यान दे रही है। उनके स्वास्थ्य की चिंता के प्रति सरकार बेहद संवेदनशील है। पहले पशुओं के लिए चलित मोबाइल एम्बुलेंस अब बलौदाबाजार में पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला खुलने से जानवरों को बिमारीयों से बचाने में मदद मिलेगी। इससे जानवर स्वस्थ्य होंगें एवं पशुधन से आय में वृध्दि होगी।