लवन

हरदिहा पटेल मरार समाज लवनराज का वार्षिक अधिवेशन लच्छनपुर में संपन्न, मुख्य अतिथि संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने पटेल समाज सामुदायिक भवन निर्माण के लिए किया भूमिपूजन….

कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट


लवन:- पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम लच्छनपुर में रविवार को हरदिहा पटेल मरार समाज लवनराज का वार्षिक अधिवेशन एवं पटेल समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायकप0 शकुंतला साहू रहीं, सभापति शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल एवं अध्यक्षता हरदिहा पटेल मरार समाज लवनराज अध्यक्ष मनोज पटेल ने किया। सर्वप्रथम विधायक शकुन्तला साहू सहित सम्मानीय अतिथियों एवं समाजिकजनों ने मंत्रोच्चार एवं विधिवत पूजा अर्चना कर 10 लाख की लागत से बनने वाले पटेल समाज के समुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया।तत्पश्चात मुख्य अतिथि शकुंतला साहू सहित उपस्थित जनों ने मरार समाज के इष्ट देवी माता शाकंभरी के तैल चित्र सामने दीप प्रज्वलित कर पूजा पाठ किए एवं क्षेत्रवासियों सहित समाज के सुख समृद्धि एवं विकास के लिए प्रार्थना कीये। इसके पश्चात समाज के पदाधिकारियों एवं नागरिकों द्वारा विधायक सहित अतिथियों का भव्य पुष्पमाला श्रीफल एवं साल से भेंट एवं स्वागत किया गया। विधायक जी ने इस अवसर पर समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सम्मानीय अध्यक्ष शाकंभरी बोर्ड रामकुमार पटेल ने मंच से संबोधित कर कहा कि समाज हित के लिए समाज में संघर्ष की लड़ाई के लिए समाज के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए कदम से कदम बोर्ड के माध्यम से जिनको जो सहयोग करना पड़े बोर्ड एवं सदस्यों द्वारा की जाएगी। साथ ही साथ समाज के कर्मठ संघर्षशील दयावान साग भाजी की इष्ट देवी मां भगवती शाकंभरी की कृपा से आज संपूर्ण देश छत्तीसगढ़ में खासकर विशेषकर छत्तीसगढ़िया सरकार राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी भूपेश बघेल की सरकार ने जो मरार समाज को नेतृत्व करने की क्षमता दी है निश्चित रूप से समाज आने वाले समय में सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ भी ले रही है और साथ में सरकार का सहयोग भी करेगी, समाज में जो भी प्रतिनिधित्व करेंगे चाहे वह कोई भी पार्टी का हो निश्चित रूप से समाज उन्हीं का साथ देगी।
कार्यक्रम में मनोज पटेल सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित कर समाज के उत्थान एवं विकास हेतु नए नए विचारों का समावेश करने और सभी पटेल समाज के लोग एक दूसरे के सुख दुःख मे एक साथ कदम से कदम मिलाकर भाई चारे की भावना रखते हुए समाज के नियमो को मानते हुए आगे एक साथ चलने की बात कही।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुनील कुर्रे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी गणेश शंकर जायसवाल पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस पलारी श्याम लाल पटेल अध्यक्ष अ.पि.वर्ग ब्लॉक कांग्रेस पलारी लेथूराम रात्रे सरपंच कांति बाई साहू उपसरपंच मनहरण साहू अध्यक्ष सहकारी समिति लच्छ्नपुर देवचरण पटेल अध्यक्ष मरार महासंघ रामचंद्र पटेल मुख्यमंत्री सलाहकार सदस्य अ.पि. व. रामाधार पटेल ब्यूरो चीफ देशबंधु एनपी पटेल संरक्षक हेमंत पटेल श्रीमती राजमती पटेल मुरली मनोहर पटेल कल्याण पटेल शत्रुघ्न पटेल मनहरण पटेल राम नारायण पटेल केदार पटेल विश्राम पटेल रघुनाथ पटेल दीपक पटेल विजय पटेल अश्वनी पटेल लीना पटेल शिव कुमार पटेल महानारायण पटेल चंदूलाल साहू ग्राम पटेल शांताबाई पटेल हिरमत पटेल मधु पटेल विमला पटेल लता पटेल गंगा पटेल हीराबाई पटेल निर्मला पटेल मीना बाई राजिम बाई पटेल सहित बड़ी संख्या में पटेल समाज के नागरिकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!