*ट्रिनिटी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शाला वार्षिकोत्सव, संसदीय सचिव शकुंतला साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर बच्चों का किया उत्साहवर्धन*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन:- कसडोल विकासखण्ड अंतर्गत ट्रिनिटी कान्वेंट स्कूल कटगी में रविवार को शाला वार्षिक उत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। इसमें बच्चों द्वारा आकर्षक प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों और अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक सुश्री शकुन्तला साहू रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में सिद्धांत मिश्रा अध्यक्ष जनपद पंचायत कसडोल, राम प्रसाद वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल, बीईओ जायसवाल सर आई आर खूंटे पूर्व प्राध्यापक जीआर देवांगन राष्ट्रपति पुरस्कृत से.नि.शिक्षक, महेश शर्मा अध्यक्ष कृषि मंडी कसडोल, चंद्रमौली शर्मा विधानसभा समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब रहे। प्राचार्य व स्कूल स्टॉफ द्वारा विधायक सहित सम्माननीय अतिथियों का गुलदस्ता,बैच लगाकर व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्माननित किया गया। कार्यक्रम में शाला के डाइरेक्टर आशीष निशि पटेल भी मौजूद रहे। मंच का संचालन प्रिंसिपल रोशनी आशीष पटेल ने किया।
मुख्य अतिथि शकुन्तला साहू द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात स्कूल के नन्हें बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक नृत्य ने उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। नन्हे बच्चों ने छत्तीसगढ़ी आंचलिक गीतों , हिंदी व अंग्रेजी गीतों पर प्रस्तुति दी। विधायक शकुन्तला साहू ने इस अवसर पर स्टूडेंट ऑफ द ईयर एवं पूरे सत्र सर्वाधिक उपस्थिति वाले बच्चे को ट्रॉफी व प्रसस्ति पत्र देकर सम्माननित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने संबोधित कर कहा कि छात्रों के विकास के लिए वार्षिकोत्सव खेलकूद जरूरी है, वार्षिकोत्सव से छात्रों का उत्साह बढ़ता है। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुती की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।उन्होंने बच्चों को शिक्षा के अलावा चरित्र व ब्यक्तित्व निर्माण पर जोर दिया, साथ ही ट्रिनिटी कान्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल व उनके पूरे स्टॉफ को नन्हे बच्चों के शानदार प्रस्तुतिकरण व भव्य आयोजन के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष सिद्धांत मिश्रा एवं विकासखंड शिक्षाधिकारी जायसवाल जी ने भी संबोधित कर नन्हे बच्चों व उनके पालकों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से राम खिलावन डहरिया पार्षद विकास यादव सेवती कैवर्त्य ललिता यादव एल्डरमैन मोहरसाय चेलक अध्यक्ष सहकारी समिति कोसमसरा अमृत साहू अध्यक्ष सहकारी समिति सेल परसराम जायसवाल अध्यक्ष सहकारी सोसायटी कटगी राजेश साहू अध्यक्ष सहकारी समिति कसडोल नोमेश साहू फुल सिंह सिदार सोनू तिवारी राम कीर्तन कर्ष रामकुमार वर्मा फिरतू राम कैवर्त्य द्वारिका साहू आशा मेनन एच एम पिंकू दास मानिकपुरी इंचार्ज प्रिंसिपल अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं पालक गण एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।