![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20230307-WA0002.jpg)
*महाविद्यालय लवन के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा शासकीय दाऊ कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण किया गया।*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन :- शासकीय महाविद्यालय लवन के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा शासकीय दाऊ कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण किया गया । शासकीय दाऊ कल्याण महाविद्यालय के साथ किए गए एमओयू के अंतर्गत रसायन शास्त्र विभाग के एमएससी द्वितीय तथा चतुर्थ सेमेस्टर के समस्त छात्र छात्राओं द्वारा डी के महाविद्यालय के केमिस्ट्री लैब का अध्ययन अवलोकन किया। इसके अंतर्गत दाऊ कल्याण महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा स्पेक्ट्रोफोटोमीटर तथा फ्लेम फोटोमीटर पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया तथा उपकरणों को ऑपरेट करने संबंधी हैंड्स ऑन ट्रेनिंग सहित विशेष जानकारियां प्रदान की गईं जिससे छात्रों को इनके प्रमुख सिद्धांतों तथा कार्य पद्धतियों को समझने का अवसर प्राप्त हुआ। इसके साथ ही छात्र छात्राओं ने डी के महाविद्यालय के समृद्ध ग्रन्थालय की दुर्लभ पुस्तकों के संग्रह का भी अवलोकन किया।
दोनों ही महाविद्यालयों के स्टॉफ तथा विद्यार्थियों ने होली की शुभ कामनाऐं साझा की।
प्राचार्य डॉ जय नारायण केशरवानी के मार्गदर्शन में किए गए इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान शासकीय दाऊ कल्याण महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ ए आर सी जेम्स, आई क्यू ए सी समन्वयक डॉ पी के झा, डॉ राजेश मिश्रा, डॉ सी के चंद्रवंशी, रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष सहायक प्राध्यापक गणेश कुर्रे , आकांक्षा एक्का, रूपेश देवांगन, अतिथि व्याख्याता शिवचरण बंजारे तथा शासकीय महाविद्यालय लवन के रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष वाईआर महिलाने, अतिथि व्याख्याता राकेश कुमार डहरिया एवं जनभागीदारी व्याख्याता विशाल मनहरे तथा एमएससी रसायन शास्त्र के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।