![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG_20230308_205559-780x470.jpg)
अंतरराज्यीय क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़,दस आरोपी गिरफ्तार……
ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़
सभी आरोपियों को मुख्य संचालक सहित जयपुर राजस्थान से किया गया गिरफ्तार
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस टीम द्वारा ऑनलाइन सट्टा फेयर प्ले एप ब्रांच 96 को किया गया ध्वस्त
ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा एप का देशभर में लगभग 150 ब्रांच संचालित होने की मिली है जानकारी
आरोपियों से 09 लेपटाप, 44 नग मोबाईल किया गया जप्त
![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/03/img_20230308_205832693277690196955959-1024x675.jpg)
जांच क्रम में आरोपियों से 17 से अधिक बैंक खातों की जानकारी, उपकरण व दस्तावेज भी किया गया जप्त
![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/03/img_20230308_2056205893502672676793275-1024x796.jpg)
जप्त दस्तावेज एवं खातों की जांच में लाखों रूपये के ट्रांजेक्शन का खुलासा
कुल 06 लाख 20 हजार रूपये खातों मे कराया गया होल्ड
मामले मे संलिप्त अन्य आरोपियों की भी जांच पतासाजी है जारी
बलौदा बाजार :-उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे, अनुविभागीय अधिकारी सुभाष दास के पर्यवेक्षण मे थाना सिटी कोतवाली प्रभारी नरेश चौहान एवं सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक रोशन सिंह राजपूत के नेतृत्व मे संयुक्त पुलिस टीम द्वारा जिले मे अवैध रूप से आनलाईन क्रिकेट सट्टा खेलाने वाले फेयर प्ले एवं रिशु बुक के ब्रांच 96 जयपुर मे रेड कार्यवाही कर ब्रांच संचालित करने वाले 10 आरोपियों को लेपटॉप मोबाईल पैनल उपकरणों के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है।
विदित हो कि दिनांक 03.03.2023 को सायबर सेल एवं थाना सिटी कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बलौदाबाजार कुकुरदी बाईपास के पास रेड कार्यवाही कर ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा खेलाते आरोपी विशाल बजाज पिता राजकुमार बजाज उम्र 30 वर्ष निवासी माता देवालय वार्ड भाटापारा को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी से जप्त मोबाईल फोन एवं ऑनलाईन गेम फेयर प्ले एवं रिशु बुक का बारीकी से जांच विश्लेषण करने के उपरांत पुलिस टीम को उक्त आनलाईन गेम साईट का लोकेशन जयपुर मे होना पता चला।
प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे थाना सिटी कोतवाली एवं सायबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते हुये जयपुर रवाना किया गया था। पुलिस टीम द्वारा जयपुर मे लगातार पतासाजी करते हुये अथक प्रयास एवं मेहनत से आनलाईन गेम साईट फयर प्ले एवं रिशु बुक के ठिकाना सुनिश्चित कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां रंगे हाथ आनलाईन क्रिकेट सट्टा एवं अन्य गेम खेलाते मौके से 10 आरोपियों को साक्ष्य सहित पकडा गया । आरोपियों के कब्जे से 09 नग लेपटाप 44 नग मोबाईल फोन, बैंक खाता एवं अन्य दस्तावेज जप्त किया गया ।
उपरोक्त कार्यवाही मे सायबर सेल के निरीक्षक रोशन राजपूत, प्रआर. अरशद खान, आर. हेमन्त नायक थाना सिटी कोतवाली से सउनि मेघनाथ बंजारे, प्रआर. अंशुमान पाण्डेय, आर. रवि कैवर्त्य, मआर. अंजुला पैकरा का विशेष योगदान रहा ।
![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/03/img_20230308_2100141416181412555046145-827x1024.jpg)
आरोपियों के नाम
- लव गंगवानी पिता स्व. प्रहलाद गंगवानी उम्र 26 साल निवासी पुराना हाईकोर्ट बिलासपुर
- संतोष जेठवानी पिता चंद्रभान जेठवानी उम्र 36 साल निवासी ब्लाक नं. 12 चावला चौक जरीपटका नागपुर
- मो0 अरमान पिता मो0 अहतेशाम उम्र 21 साल निवासी गली नं. 06 वार्ड नं. 37 सतना जिला सतना
- प्रमोद कुमार लहरे पिता दूजेराम लहरे उम्र 23 साल निवासी तिल्दा नेवरा जिला रायपुर
- करन पारवानी पिता अमर पारवानी उम्र 23 साल निवासी सडडू रायपुर
- गोविंद लोहरा पिता स्व. दिलीप कुमार लोहरा उम्र 21 साल निवासी सिंधी कालोनी वार्ड 04 बेमेतरा थाना सिटी कोतवाली जिला बेमेतरा
- रासू दरयानी पिता कैलाश दरयानी उम्र 33 साल निवासी गोटेगांव गुरू नानक वार्ड थाना गोटेगांव जिला नरसिंगपुर म0प्र0
- तनिश नागरानी पिता नरेश कुमार नागरानी उम्र 22 साल निवासी गौरीघाट रोड जबलपुर म0प्र0
- शत्रुधन राम पिता रामूराम उम्र 27 साल निवासी करनपुर थाना रूदपुर जिला मधुबनी बिहार
- मुकेश राम पिता ओवेन्दर राम उम्र 26 साल साकिन करनपुर थाना रूदपुर जिला मधुबनी बिहार