तालाब के पास खून से सनी मिली वृद्व महिला की लाश……
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
दो साल के भीतर इस तरह की दूसरी घटना आया सामने, इलाके में फैली सनसनी
दो साल पहले मानसिक रूप से विक्षिप्त बेवा महिला अनुपा बाई पटेल का लाश महानदी किनारे बाड़ी में मिला था। जिसकी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या कर दिया गया था। अज्ञात आरोपी के द्वारा महिला की लाश को उसके घर से 400 मीटर दूर बाड़ी में फेंक दिया गया था। मृतिका के सिर में चोंट के निशान मिले थे। परिजनों की रिपोर्ट पर लवन पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर अज्ञात आरोपी के पता तलाश में जुटे हुए थे। जिसका खुलाशा अभी तक नहीं हो पाया है। जिसके दो साल बाद ग्राम भालूकोना से ही उसी तरह का घटना सामने आया है। इस घटना में मृतक वृद्व महिला घर में अकेली रहती थी। उसके परिजन कमाने खाने के लिए बाहर गये हुए है। महिला रोजी मजदूरी कर अपना जीवनयापन कर रही थी। जिसका किसी अज्ञात आरोपी ने पत्थर से सिर व चेहरे में वारकर हत्या कर दिया है। ग्राम भालूकोना में ही दो साल के भीतर एक ही तरह के दो हत्या के मामले सामने आने पर भालूकोना सहित लवन चैकी क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वही, उक्त घटना की सूचना ग्राम कोटवार व ग्रामीणों के द्वारा दिया गया था। जिसके बाद लवन पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर मर्ग पंचनामा लेकर जांच में जुट गई।
प्रदत्त जानकारी के अनुसार ग्राम भालूकोना की वृद्व महिला गौरी बाई यादव पति स्व0 फनेश यादव उम्र करीब 65 वर्ष घर में अकेली रहती थी। उसके परिवार वाले कमाने खाने के लिए दूसरे प्रदेश गये हुए है। सोमवार की सुबह 9 बजे ग्राम कोटवार और ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम भालूकोना मंदिर के सामने तालाब पार के पास में वृद्व महिला गौरीबाई की पत्थर से मारकर किसी ने हत्या कर दिये है की सूचना मिलने पर तत्काल लवन चैकी से चैकी प्रभारी उमेश वर्मा व उसकी टीम मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों का मर्ग पंचनामा लेकर जांच में जुट गए। लाश को पृथम दृष्टया देखने से प्रतित हो रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पत्थर से मृतिका के सिर व चेहरे पर वारकर हत्या किया होगा। उक्त घटना की सूचना लवन पुलिस ने उसके परिवार वालो को दे दिया है। उसके परिवार वाले बाहर से वापस आ रहे है। फिलहाल पुलिस चौकी लवन के द्वारा अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी गई। लवन पुलिस चौकी से चौकी प्रभारी उमेश वर्मा का कहना है कि लाश को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।