प्रेरक संघ ने रायपुर में किया धरना प्रदर्शन…….
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन:- संघर्षशील प्रेरक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष संदीप द्विवेदी के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष यादव के मार्गदर्शन पर पूरा छत्तीसगढ़ के प्रदेशभर के प्रेरक ने राजधानी रायपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल किया उक्त जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी बलौदा बाजार घनश्याम कठोत्रे ने बताया कि प्रेरक संघ को छत्तीसगढ़ सरकार की बजट से उनको बड़ी आशा था की प्रेरकों के लिए यह बजट खुशी लेकर आएगी पर यह बजट बहुत ही निराश रही जिससे प्रेरकों में बहुत ही हताशा है मिली गई जानकारी अनुसार बताया कि मार्च 2018 से प्रेरक को भाजपा सरकार द्वारा बेरोजगार कर दिया गया है जिससे प्रेरक बहुत ही दुखी थे तब चुनाव पूर्व टी एस बाबा द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया कि आप लोग सरकार बनाने में हमारी सहयोग कीजिए सरकार बनते ही आपको नियमित रोजगार दिया जावेगा और कांग्रेस सरकार द्वारा अपनी चुनावी घोषणा पत्र में भी प्रेरक को नियमित रोजगार देने की बात कही गई थी जिससे प्रेरकों द्वारा नारा लेखन वह प्रचार प्रसार कर कांग्रेस सरकार बनाने में अपनी महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया और माननीय राहुल गांधी जी के द्वारा गंगाजल की कसम खाकर कहा गया कि हमारी सरकार बनेगी तो 10 दिन के भीतर चुनावी घोषणा पत्र को अमल में लाएंगे पर आज 5 वर्ष बीतने को है प्रेरक को सिर्फ सिर्फ आश्वासन मिल रही है सभी मंच में मंत्री गण कह रहे हैं आपको नियमित रोजगार दिया जावेगा पर कब दिया जावेगा यह बता नहीं पा रहे हैं पक्ष विपक्ष के 43 विधायक मंत्री ने अनुशंसा पत्र लिखकर सरकार को प्रेरक को नियमित रोजगार देने की बात कही है पर अंधी बहरी सरकार की कान में यह बात नहीं पहुंच रही है ज्ञात है कि जब कांग्रेस की सरकार बनी तो सभी विभाग के लोग माननीय मुख्यमंत्री जी को लड्डू में ,पैसा में ,सब्जी में ,नारियल में तोलने का काम किया तो गरीब बेरोजगार प्रेरक ने निर्णय लिया कि हम मुख्यमंत्री जी को अपने खून से तौल कर स्वागत करेंगे और मुख्यमंत्री के 11 गुना वजन के बराबर रक्तदान करेंगे इसी कड़ी में 350 यूनिट रक्तदान प्रेरकों के द्वारा बूढ़ा तालाब में किया गया है और जब पूरा देश कोरोना काल की संकट से जूझ रही थी तब प्रेरक संघ के द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष मे ₹51000 की सहयोग राशि प्रदान किया गया सरकार की कहना है भूपेश है तो भरोसा है इसी नारे के साथ प्रेरकों को भी सरकार के ऊपर भरोसा है कि अनुपूरक बजट में प्रेरकों के साथ जरूर न्याय होगी इसी उम्मीद और इंतजार में प्रेरक संघ अपनी संघर्ष जारी रखे हुए हैं धरना प्रदर्शन को सफल बनाने में जिलाध्यक्ष भोलेश्वर वर्मा, संंतोष यादव, घनश्याम कठोत्रे ,शैल सेन ,अमित वर्मा ,धनीराम बंजारे, दिनेश भारद्वाज अशोक सेन ,प्रेम बाई साहू ,पंंपा साहू ,सत्यनारायण पटेल, शैलेन्द्र वर्मा, कुलेश्वरी यादव ,अंजू वर्मा,नरेंद्र सेन ,रामप्यारी, दिलीप ध्रुव ,गिरजाशंकर चौहान, कपिल ध्रुव सहित जिला बलौदा बाजार के समस्त प्रेरक साथी उपस्थित रहे