अहिल्दा में मुख्यमंत्रीशाला सुरक्षा प्रशिक्षण संपन्न हुआ।…..
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन :- शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहिल्दा में 11 12 मार्च को 15 संकुलो से प्राथमिक पूर्व माध्यमिक हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षकों को मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें निम्न संकुलो से शिक्षक उपस्थित हुए सरखोर डोगरीडीह भालू कोना धाराशिव गिदौला डोटोपार बगबुड़ा खैदां कोहरौद कोयदा लाहौद पैंजनी लवन मरदा तुरमा संकुल के 124 विद्यालय के एक एक शिक्षकों ने मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा प्रशिक्षण में भाग लिया इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर मथुरा प्रसाद वर्मा लाहौद द्वारा शिक्षकों को प्राकृतिक आपदा बाढ़ भूकंप आगजनी सर्पदंश हृदयाघात हड्डी टूटनेआदि आपात स्थिति से निपटने के उपाय बताया गये इस प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए प्रत्येक शाला से एक-एक शिक्षक उपस्थित रहे डोगरीडीह प्रधान पाठक अजय बाजपाई अहिल्दा से अरविंद कुमार मिश्रा हरिराम पटेल बरसाती लाल पाटले खेदु राम खुटें अशोक साहू दिल चंद तिवारी धर्मेंद्र अनंत ज्ञान प्रकाश पांडे अभिमन्यु साहू संध्या रानी अग्रवाल आशीष तिवारी रिचा तिवारी नरेश मन हरे अमृत कुर्रे हेमंत साहू संतोष कुर्रे शत्रुघन यादव मनमोहन पटेल प्यारेलाल बरेट अंजू साहू अनीता बंजारे किरण सोनवानी ईंन्दू नरेशिया कविता शर्मा दाऊ लाल साहू दिनेश पैकरा जितेंद्र कुटे आनंद राय कमलेश आदि शिक्षकों ने भाग लिया इस कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए आहिल दा संकुल समन्वयक सुशील कुमार सोनवानी सरखोर समन्वयक अरुण साहू प्रधान पाठक अरविंद मिश्रा संतोष कुर्रे ज्ञान प्रकाश पांडे का योगदान सराहनीय रहा सभी उपस्थिति शिक्षकों के लिए भोजन की व्यवस्था रखी गई