लवन

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के जिला अध्यक्ष बने देवेंद्र चतुर्वेदी

कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट

लवन – प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के जिलाध्यक्ष सतलोकी आनंद घृतलहरे के आकस्मिक निधन के पश्चात 3 वर्षीय कार्यकाल के शेष बचे हुए कार्यकाल के लिए दिन रविवार को स्व.महंत नयनदास स्मृति स्थल गार्डन चौक बलौदाबाजार में मनोनयन निर्वाचन के लिए बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के जिलाध्यक्ष कार्यकारिणी सदस्य सहित युवा प्रकोष्ठ के जिला पदाधिकारियों का मनोनयन निर्वाचन श्री विनोद भारती मुख्य निर्वाचन अधिकारी,सह निर्वाचन अधिकारी विजय कुर्रे,बिलोकचंद खरे,दयानंद कोसले सहित मनोनयन समिति में प्रदेशाध्यक्ष आर के भतपहरी,संरक्षक विनोद भारती,प्रदेश उपाध्यक्ष सरजू प्रसाद घृतलहरे, महासचिव एस आर बंजारे,सहसचिव विजय कुर्रे,युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष दिनेश बंजारे, संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष मोहन बंजारे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बिलोकचंद खरे,नरेंद्र बंजारे,फूलचंद घृतलहरे, जिला उपाध्यक्ष बी एल दिवाकर,महेंद्र टंडन, श्रीमती दशोदा जांगड़े, जिला सचिव दीपक घृतलहरे,सहसचिव सुशील बंजारे,कोषाध्यक्ष शांतिलाल पात्रे,ब्लॉक अध्यक्ष बलौदाबाजार गणेश बघेल,ब्लॉक अध्यक्ष कसडोल नकूल बांधे,दयानंद कोसले, राजेश कुर्रे,दिनेश लहरे, श्रीमति उमा अनंत व सम्माननीय सदस्यों की सहमति से शिक्षक श्री देवेंद्र चतुर्वेदी को जिला अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध मनोनयन किया गया।वही प्रवक्ता महेश बारले,मीडिया प्रभारी ध्रुव प्रहलाद मिरी,जिला कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन सिंह रत्नाकर, नरोत्तम बघेल,भूषण लाल बंजारे,जगन्नाथ महिलांगे, रामअवतार कुर्रे,दासी राम कोसले,अशोक मांडले, कुमार भारद्वाज,श्रीमती सुरजा चेलक तथा वही युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष के पद पर श्री सुखनंदन बघेल ग्राम वटगन पलारी,जिला उपाध्यक्ष शंकर टंडन,राजेश घृतलहरे,विजय गोयल,सचिव जगमोहन घृतलहरे,सहसचिव संगीत कुमार कठौत्रे,कोषाध्यक्ष रामसागर कोसले,प्रवक्ता धर्मेंद्र कुमार अनंत, मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार बघेल को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया ।उक्त मनोनयन निर्वाचन मे मुख्य रूप से दुर्गा महेश्वर, विजय बांधे,महेश घृतलहरे,केदारनाथ डहरिया,शत्रुहन बंजारे, सहदेव जोशी,मुन्नालाल मनहरे,देवेंद्र बंजारे,संतोष सोनवानी,अशोक घृतलहरे,के के माथुर, प्रेमन घृतलहरे,महेंद्र सुरतांगे,संतोष जांगड़े, नारायण चतुर्वेदी,मन्नू पात्रे,शांतनु भारद्वाज, मोहनलाल पुरेना,विनय मांडले,नरेंद्र मनहरे, चंद्रशेखर सांडे,हितेश रात्रे, हरीशचंद्र खुंटे,अमरलाल घृतलहरे,रेमन अनंत, बनवारी बार्वे,धर्मेंद्र खुंटे, अजय सांडे,सुरेश कोसले, संजय बघेल,मनेजर डहरिया,देवनारायण बांधे, महेश ढीढी,बसंत जांगड़े, ऐमनदास मिरी सहित आदि सामाजिक बंधुओं की उपस्थित रहे।वहीं संस्था के प्रदेश अध्यक्ष आर पी भतपहरी ने सभी मनोनयन पदाधिकारियों को आशीर्वाद देते हुए संगठन को जिला से लेकर ग्राम स्तर तक जोड़ने वह ग्राम ब्लॉक जिला में संगठन को सक्रियता के साथ अधिक से अधिक लोगों को संगठन में जुड़ने के साथ ही नशा मुक्ति अभियान चलाकर युवा वर्ग को सही दिशा में लाने हर गांव गांव में मुहिम छेड़ने की बात कही। तथा जिला अध्यक्ष देवेंद्र चतुर्वेदी ने प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के बैलॉज के अनुसार कार्य करने एवं प्रदेश की निर्देशानुसार समाज में रचनात्मक कार्य शिक्षा एवं संस्कृति के विकास के लिए हम सब पदाधिकारियों एवं सम्माननीय सदस्यगण एकजुट होकर काम करने की बात कही एवं अपने जिला अध्यक्ष बनने पर सभी संतसमाज का आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी ध्रुव प्रहलाद मिरी मीडिया प्रभारी जिला बलौदाबाजार ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!