छत्तीसगढ़ सरकार की बजट छत्तीसगढ़ के लोगों की आकांक्षाओं का बजट : किरण यादव
ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़
लवन:-युवा कांग्रेस के कसडोल विधानसभा अध्यक्ष किरण यादव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा प्रस्तुत की बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार की न्याय योजनाओं से किसानों मजदूरों, वन आश्रित परिवारों, महिलाओं और युवाओं सहित समाज के सभी वर्गों का सशक्तीकरण हुआ है। छत्तीसगढ़ी तीज-त्योहार, ग्रामीण खेल – कूद एवं लोक संस्कृति को पुनः सहेजकर छत्तीसगढ़ महतारी का मान बढ़ाया है। नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी की चार चिन्हारी को आधार बनाकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का प्रयास किया है।लगभग 18 लाख किसानों का कर्जा माफ, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना,राजीव गाँधी युवा मितान क्लब, ऐसे कई प्रकार योजनाओं के माध्यम से गरीब वर्ग के जीवन स्तर को उठाने का प्रयास किया गया जिसमे सरकार सफल भी हुई।निश्चिततौर पर यह बजट छत्तीसगढ़ के लोगों की आकांक्षाओं का बजट है। यह बजट छत्तीसगढ़ के भविष्य के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यह बजट अर्थव्यवस्था की मजबूती, बेहतर वित्तीय अनुशासन और कुशल प्रबंधन का बेहतरीन नमूना है। भविष्य की ठोस बुनियाद के साथ आम जनता की समृद्धि और सभी वर्गों के कल्याण और रोजगार मूलक विकास कार्यों के लिए सार्थक और सुदृढ़ प्रयास है। यह सर्व जन हिताय सर्व जन सुखाय को चरितार्थ करने वाला बजट है।