काव्य कलश परिवार का होली मिलन समारोह संपन्न….
रायगढ़ जिला ब्यूरो चीफ राजू यादव की रिपोर्ट
खरसिया : चैत्र कृष्ण पक्ष पंचमी को रंग पंचमी के अवसर पर काव्य कलश परिवार द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
मां वैष्णोदेवी मंदिर परिसर उल्दा में आयोजित कार्यक्रम में रायगढ़, बिलाईगढ़, सक्ती, घरघोड़ा, खरसिया, पुसौर एवं बिलासपुर के साहित्यकार सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के शुभारंभ में मां वैष्णोदेवी की आराधना की गई तत्पश्चात आमंत्रित अतिथियों का गुलाल, परसा फुल की माला एवं टोपी पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया।
मंदिर परिसर के चारों ओर फैले प्राकृतिक सौंदर्य के बीच आयोजित कार्यक्रम में काव्य पाठ की शुरुआत से ही फगुनिया आनंद छाने लगा। नवोदित एवं वरिष्ठ साहित्यकार सभी के गीत गजल मुक्तक रचनाओं की झड़ी लगने लगी।
कार्यक्रम के मध्य स्वादिष्ट व्यंजन का इंतजाम किया गया था तत्पश्चात पुनः एक बार फिर कार्यक्रम परवान चढ़ने लगा।
कार्यक्रम में श्याम नारायण श्रीवास्तव, कन्हैयालाल गुप्ता, रुक्मिणी राजपूत, गीता उपाध्याय, सुशीला साहू, रजनी प्रधान, अनुराधा, जयंती खम्हारी, मनीषा भारद्वाज, प्रीति रात्रे, अनामिका अग्रवाल, सोनी मैडम, महेत्तर लाल देवांगन, लीलाधर प्रजापति, विनोद डनसेना, लोकनाथ तांडेय, हेमंत चौहान, अशरफीलाल सोनी एवं अन्य अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति रही।
मंच के संस्थापक पुरुषोत्तम प्रसाद गुप्ता, संरक्षक मनमोहन सिंह ठाकुर, अध्यक्ष प्रियंका गुप्ता ‘प्रिया’, उपाध्यक्ष राकेश नारायण बंजारे, सचिव जमुना प्रसाद चौहान, महेंद्र राठौर, लखन राठौर एवं सभी पदाधिकारियों के नेतृत्व में कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का सफल संचालन मंच के सचिव जमुना प्रसाद चौहान द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन मंच के संस्थापक पुरुषोत्तम प्रसाद गुप्ता द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाते हुए जीवन में उल्लास, उमंग और ऊर्जा बरकरार रहने की कामना की गई।