Uncategorized
*ब्रेकिंग – घरघोड़ा शराबी महिला की हुई अज्ञात कारणों से मौत , मौत के बाद से पति हुआ फरार , हत्या की आशंका को लेकर पुलिस पता तलाश जाँच में जुटी*
ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़
घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कया में शराबी महिला की घर मे शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । कया के आम बगीचा के पास घर मे मृतक महिला तीजो बाई किस्पोट्टा उम्र लगभग 50 वर्ष के शव मिलने पर ग्रामीणों ने सूचना घरघोड़ा थाना में दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुँच कर शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए घरघोडा हॉस्पिटल भेजा गया । महिला की शव मिलने के बाद से मृतक का पति मौके से फरार होने के कारण पुलिस महिला की हत्या की आशंका ब्यक्त करते हुए एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में एसआई एडमोंड खेस , एएसआई विल्फ्रेड मसीह , एएसआई राजेश मिश्रा की टीम जाँच में जुट गई है और पति की तलाश जारी है ।
Shikhar express news Youtube