रायगढ़

पिता बना हत्यारा अपने ही पुत्र को बेरहमी से किया हत्या, हत्यारा पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार……

रायगढ़ जिला ब्यूरो चीफ राजू यादव की रिपोर्ट

रायगढ़ /जर-जमीन के चक्कर में एक पिता बन बैठा हत्यारा,वही मनमानी के चलते पुत्र ने गवाई जान, दरअसल जिले के धरमजयगढ़ थाना के ग्राम आमानारा में रहने वाले समारू पहाड़ी कोरवा ने अपने बड़े पुत्र तिहारू कोरवा की घरेलू विवाद के चलते टांगी से सिर पर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी,घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक सीताराम ध्रुव अपने स्टाफ के साथ तत्काल ग्राम आमानारा पहुंचे और शव को कब्जे में ले आगे की कार्यवाई शुरू की।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार मृतक तिहारू पहाड़ी कोरवा का छोटा भाई मंगल साय पहाड़ी कोरवा ने थाने में आकर बताया कि बताया कि वे दोनों भाई अपने-अपने परिवार के साथ अलग रहते हैं,उसका पिता समारू कोरवा उसकी मौसी मां के साथ अलग रहता है,करीब 3-4 महीना पहले बड़ा भाई तिहारू घर के 1 जोड़ी बैल और 1 एकड़ जमीन को बिना किसी की सहमति लिये बेच दिया था जिसे लेकर बड़े भाई और पिताजी के बीच हमेशा झगड़ा विवाद होता था,

घटना दिनांक के रात्रि अपने घर में सोया हुआ था रात्रि करीब 12:00 बजे पिता समारू कोरवा आकर जगाये और बताया कि तुम्हारा बड़ा भाई तिहारू को टांगी से मारकर हत्या कर दिया है,तब अपनी पत्नी के साथ बड़े भाई के घर जाकर देखा उसका शव उसके घर के परछी के अंदर चित हालत में खून से लथपथ पड़ा था,

थाना प्रभारी धरमजयगढ़ द्वारा सूचनाकर्ता मंगल साय कोरवा के रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तथा मृतक के भाई के रिपोर्ट पर आरोपी समारू पहाड़ी कोरवा के विरुद्ध आज हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया,घटना के बाद से आरोपी फरार होकर लुक छिप रहा था जिसे देर शाम उसके गांव के बाहर हिरासत में लेकर थाना लाया गया है और अब आगे की कार्यवाई जारी है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!