लवन

*रेंगाडीह में धूमधाम से मनाई गई कर्मा जयंती, संत माता कर्मा की हुई मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, संसदीय सचिव शकुंतला साहू बतौर मुख्य अतिथि हुई शामिल*

कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट

लवन आज पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रेंगाडीह में संत शिरोमणि माता कर्मा की 1007 वीं जयंती स्व सहायता समूह,साहू समाज व ग्रामीणजनों के तत्वाधान में श्रद्धाभक्ति के साथ धुमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर संसदीय सचिव शकुंतला साहू के मुख्य आतिथ्य में भक्त माता कर्मा की विधि विधान से पूजा अर्चना कर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई। विधायक ने भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्रवासियों एवं समाजिकजनों के सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इसके पूर्व ग्रामवासियों व साहू समाज द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। साथ ही संसदीय सचिव साहू ने प्राथ. कृषि सेवा साख सहकारी समिति रेंगाडीह में 25 लाख की लागत से बनने वाले खाद गोदाम सह कार्यालय निर्माण के लिए भूमिपूजन किया और किसानों को बधाई देते हुए कहा कि गोदाम बनने से आसपास के समस्त किसानों को इसका लाभ मिलेगा।

समस्त क्षेत्रवासियों को भक्त माता कर्मा जयंती की शुभकामनाएं देते हुए संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने कहा कि भक्त माता कर्मा सेवा, त्याग, भक्ति और समर्पण की देवी हैं।उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर साक्षात भगवान श्रीकृष्ण माता कर्मा को दर्शन देने आये,माता कर्मा के हाथ से बना हुआ खिचड़ी भगवान श्रीकृष्ण ने खाये। संत शिरोमणी मां कर्मादेवी हमारे सर्व साहू तेली समाज की आराध्य देवी है। उनके जीवन चरित्र से पूरे समाज को प्रेरणा मिलती हैं। हम सभी समाज का अंग हैं और हम समाज से ही अपना अस्तित्व बनाये रख सकते हैं। समाज की आदर्श जीवन स्थापित करने में मुख्य भूमिका रहती है, समाज हमेशा ही साहस और विश्वास देता हैं। हमारा साहू समाज हमेशा ही अनुकरणीय रहा हैं। आप सभी सामाजिक समरसता बनाए रखें और आने वाली पीढ़ियो को समाज में अच्छा वातावरण मिले इसका ध्यान रखें। उन्होंने समाज के हर व्यक्ति को सहज और सरल हो कर कार्य करने,समाज के हर व्यक्ति की मदद करने, बच्चों को अच्छे संस्कार देने की बात कही।उन्होंने युवा वर्ग को अपनी महान हस्तियों के व्यक्तित्व को न भूलने, उनके बताए रास्तों का अनुसरण और सामाजिक समरसता को बरकरार रखने निवेदन किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रवीण धुरंधर जनपद सदस्य पलारी वामन टिकरिहा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति रेंगाडीह अजाज फारुकी प्रवक्ता डॉ बिशेषर वर्मा महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संडी ईश्वर चंद्रवंशी हृदय नवरंगे आशीष वर्मा सरपंच प्रतिनिधि मुसवाडीह राजू ध्रुव सरपंच रेंगाडीह राजू साहू उपसरपंच कृष्णा साहू राजेश बंजारे रामखेलावन ध्रुव कामता साहू नकुल साहू भोला साहू परमानंद साहू आनंद राम बंजारे लोकनाथ ध्रुव शाखा प्रबंधक वर्मा जी रविंद्र धुरंधर राजकुमार साहू एवं बड़ी संख्या में साहू समाज के नागरिकगण व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!