![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG_20230312_103216-2-780x470.jpg)
ग्राम कोलिहा के महामाया मंदिर प्रज्वलित हुवा।
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन :- छत्तीसगढ़ राज्य के अपने आप मे विशेष प्रसिद्धि प्राप्त नगर पंचायत लवन के मां महामाया मंदिर में बुधवार को विधि विधान पूर्वक चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया एवं जगह-जगह माता के भक्तों द्वारा आस्था की जोत जलाई गई। शक्ति एवं उपासना का पर्व का प्रथम दिवस सैल पुत्री के रूप मे कलश स्थापना कर किया गया। इसी कड़ी में ग्राम कोलिहा में ग्राम वासियों के सहयोग से वर्षों से पड़े खंडहर नुमा महामाया मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। और गांव के सभी ग्रामवासियों की सहयोग से बुधवार को भव्य निर्मित महामाया मंदिर में कलश स्थापना एवं ज्योत जलाकर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम कराया गया। वही, ग्राम कोलिहा का महामाया मंदिर गांव से 1 किलोमीटर दूर नहर किनारे स्थापित था जो सदियों से बाहर में स्थापित होने के कारण जर्जर एवं जीर्ण शीर्ण अवस्था में हो गया था। जिसे ग्राम वासियों की सहयोग से एवं कुछ युवाओं द्वारा आगे आकर धीरे-धीरे मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्यक्रम प्रारंभ कराने का बीड़ा उठाया और लगभग 1 वर्ष पश्चात भव्य मंदिर का निर्माण पूर्ण होने की स्थिति में ग्रामवासियों द्वारा आज पूरे भीड़ भाड़ के साथ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कलश स्थापना कर जोत जलाने का कार्य प्रारंभ किया गया। जिसमें गांव के सभी युवाओं के साथ-साथ बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक की सहभागिता दिनभर दिखाई दिया वर्षों से पड़ी मंदिर का जीर्णोद्धार हो जाने से ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया। कलश स्थापना एवं जोत प्रज्वलित का कार्यक्रम पंडित अजय कुमार पांडे द्वारा मंत्रोचार के साथ संपन्न कराया गया। कलश स्थापना एवं जोत प्रज्वलित कार्यक्रम में ग्राम के बोध राम वर्मा रामचंद्र वर्मा, डा हरीकिशन वर्मा, रूद्र शंकर वर्मा, लोमश वर्मा, रामसनेही वर्मा, किशोर वर्मा, गरीबा वर्मा, सोनसाय यादव, मनीराम वर्मा, तोस कुमार वर्मा, तोरण लाल वर्मा, गौरीशंकर वर्मा, युवराज वर्मा, ब्यास नारायण वर्मा, ललित कुमार वर्मा, महेश कुमार वर्मा, भगवान चंद वर्मा, रामखेलावन वर्मा, उजित कुमार वर्मा, नंद राम वर्मा, तिलोक राम, सुधाराम वर्मा, धनी राम वर्मा, तिलक राम वर्मा, विष्णु प्रसाद वर्मा, शिव वर्मा, मुन्ना लाल वर्मा, दिगंबर वर्मा, रामकुमार वर्मा सहित सभी ग्रामवासियों की उपस्थिति रहा।