हनुमान जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा का माहेश्वरी निवास में हुआ स्वागत……..
भाटापारा :- हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर भाटापारा शहर में निकली शोभायात्रा का प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुनील माहेश्वरी के निवास कार्यालय के सामने मंच लगाकर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान शोभायात्रा में शामिल बाल हनुमान और जनसमुदाय को ठंडा पेय पदार्थ का वितरण किया गया।
हनुमान जन्मोत्सव पर भाटापारा में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें बाल हनुमान बने बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हुए। महिलाएं और लड़कियां माथे पर कलश लेकर शोभायात्रा में चल रही थी। हनुमान जी का जीवंत झांकी के साथ इस शोभायात्रा का सुनील माहेश्वरी के भाटापारा निवास कार्यालय के सामने पहुंची। यहां भगवान हनुमान की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। श्री माहेश्वरी ने कहा कि हनुमान जी संकट मोचक हैं। क्षेत्र वासियों का हर तरह का संकट हनुमान जी दूर करें यही कामना और प्रार्थना उनसे की गई है। हनुमान जी का जन्मोत्सव आज पूरा देश मना रहा है, सभी वर्ग में हनुमान जी पूज्य हैं। बहुत बड़े वर्ग के कुलदेव होने और भगवान राम के प्रिय भक्त, भगवान रुद्र अवतारी होने से वे सभी के प्रिय हैं। इस कार्यक्रम में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अशोक ध्रुव, सभापति दीपक निर्मलकर, प्रमिला साहू, लक्ष्मी पाण्डेय, पूर्णिमा श्रीवास, हिरमत साहू, सतरूपा वर्मा, कुमारी जांगड़े, सीमा रात्रे, ज्योति बंजारे, लक्ष्मी दिनकर, कुमारी वर्मा, रामेश्वरी धृतलहरे, कुमारी डहरिया, नवीन बक्श आदि मौजूद थे।