लवन

नवोदय विद्यालय की दो छात्राओं ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीता द्वितीय पुरुस्कार……

कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट

लवन;- हिंदी विकास मंच नई दिल्ली द्वारा देश एवम् विदेशो के सीबीएसई स्कूलों में एक साथ अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2022-23 का आयोजन किया था जिसमे नवोदय विद्यालय लवन बलौदाबाज़ार के बच्चों ने भी अपने शाला के प्राचार्य बी गिरिजा एवम् हिंदी शिक्षक के मार्गदर्शन में तैयारी कर हिंदी ओलंपियाड में हिस्सा लिए थे। विगत दिनों उसका परिणाम दिल्ली में घोषित किया गया जिसमें शाला के कक्षा नवमी की अनन्या साहू और उमेश्वरी ध्रुव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर पूरे नवोदय विद्यालय लवन एवम् अपने माता पिता को गौरांवित किया । अनन्या साहू और उमेश्वरी ध्रुव को विगत 2 अप्रैल को एनडीएमसी कनवेंशन सेंटर कनाट प्लेस संसद मार्ग नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि दिल्ली सरकार में शिक्षा सचिव आईएएस श्री अशोक कुमार, हिंदी विकास मंच के प्रमुख कपिल शर्मा और हिंदी के जाने माने विद्वानों में हाथो सम्मानित किया गया ।दोनो बच्चों की इस सफलता पर शाला की प्राचार्य बी गिरिजा मैडम,और सभी शिक्षक शिक्षिकाओ ने बधाई दिया और आगे भी इसी तरह सफलता के लिए शुभकामनाएं देकर विद्यालय स्तर पर भी सम्मानित किया यह जानकारी अनन्या साहू के माता पिता जो पलारी विकासखंड के प्राथमिक शाला कानाकोट में शिक्षक शिक्षिका के रूप में पदस्थ ने दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!