वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल हुई संसदीय सचिव शकुन्तला साहू
जिला बलौदाबाजार से ताराचंद कठोत्रे कि रिपोर्ट
बलौदाबाजार:- छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक शकुन्तला साहू पलारी, लवन एवं कसडोल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वैवाहिक कार्यक्रमों में पहुँची। उन्होंने आज पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जर्वे में प्रेमलाल सेन की सुपुत्री सौ.का. नीलम सेन एवं रूबी सेन, ग्राम पंचायत सिसदेवरी में श्री जोहन चंद्राकर के सुपुत्र चि.पप्पू (गणेश्वर चंद्राकर) एवं पुत्रवधु सौ.का. प्रिया चंद्राकर, कसडोल हड़हापारा में श्रीमती बुधवारा बाई यादव के सुपुत्र चि. रमेंद्र यादव एवं पुत्रवधु सौ.का. निशा यादव , चि. रविन्द्र यादव एवं पुत्रवधु सौ.का. सुमन यादव , भांजी सौ.का. सरोजनी यादव, तथा बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम डोंगरीडीह में हेराम वर्मा के सुपुत्र चि.दयानंद वर्मा एवं पुत्रवधु सौ.का. वंदना वर्मा तथा उनकी सुपुत्री सौ.का. चंचल वर्मा के विवाह समारोह में पहुँच कर वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान की एवं उनके सुखद नव दाम्पत्य जीवन की मंगलकामना की।
इस अवसर पर श्री परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य ब.बा.कोमल प्रसाद वर्मा जनपद सदस्य बलौदाबाजार श्रीमती युवती वर्मा जनपद सदस्य बलौदाबाजार राजू वर्मा जनपद सदस्य प्रतिनिधि योगराम वर्मा राधेश्याम वर्मा भोलाराम वर्मा, कसडोल से राम प्रसाद वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल राजेश साहू अध्यक्ष सहकारी सोसायटी कसडोल अमृत साहू अध्यक्ष सहकारी सोसायटी सेल ईश्वर यादव डीएमएफ सदस्य सोमू तिवारी सेवती कैवर्त्य पार्षद कसडोल ललिता यादव एल्डरमैन कसडोल जोहित राम यादव रोहित यादव रामकुमार यादव प्रभात कुमार यादव भोलाराम यादव, जर्वे से ईश्वर चंद्रवंशी कुशल चंद्रवंशी कृष्णा साहू जे डी कोसले नारायण साव महेश चंद्रवंशी जगत फेकर भारत लाल सेन बबला सिन्हा भोजराम निर्मलकर महेश वर्मा चुन्नी जायसवाल, सिसदेवरी से तरुण चंद्राकर धर्मेंद्र चंद्राकर भीम चंद्राकर उभेराम चंद्राकर बालाराम चंद्राकर दिनेश चंद्राकर मनोहर चंद्राकर यशवंत चंद्राकर गौतम चंद्राकर रूपेश चंद्राकर सहित परिवारिकजन एवं ग्रामवासी मौजूद रहे ।