महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफतार कर भेजा गया जेल*
बलौदाबाजार से ताराचंद कठोत्रे कि रिपोर्ट
बलौदाबाजार उप पुलिस महा निरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा महिला सम्बंधित अपराध के उपर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे जिसके पालन मे सचिन्द्र चौबे एंव उप पुलिस अधीक्षक अनुप वाजपेयी बलौदाबाजार के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी थाना गिधपुरी श्री आशीष सिंह राजपुत के कुशल नेतृत्व में छेड़छाड़ के प्रकरण मे त्वरित कार्यवाही किया गया कि दिनांक 02-05-2023 को प्रार्थीया एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्जा कराया की दिनांक 01-05-2023 के रात्रि करीबन 09:45 बजे घर मे घुसकर आरोपी डागेश्वर ध्रुव बेज्जती करने की नियत से छेड़छाड़ किया है की रिपोर्ट पर थाना गिधपुरी मे अपराध क्रमांक 47/23 धारा 456,354 ipc क़ायम कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण मे विवेचना दौरान आरोपी पतासाजी हेतु टीम रवाना किया गया आरोपी अपने सकूनत पर मिला आरोपी *डागेश्वर ध्रुव पिता हेमलाल ध्रुव उम्र 30 साल साकिन मलपुरी थाना गिधपुरी* से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने से दिनांक 02-05-23 को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
*उक्त कार्यवाही मे जगसिंह ठाकुर, सुरेंद्र ध्रुव, आदोराम ध्रुव,विजेंद्र निराला, छत्रपाल वर्मा का विशेष योगदान रहा*