हरिनभट्ठा में आयोजित श्रीमदभागवत कथा श्रवण करने पहुंची संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ।
बलौदाबाजार से ताराचंद कठोत्रे कि रिपोर्ट
लवन;- आज शुक्रवार को पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम हरिनभट्ठा में रूपेश्वर-कांति साहू एवं परिवार के तत्वाधान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक शकुन्तला साहू कथा श्रवण करने पहुंची। विधायक ने यजमान साहू परिवार को भागवत कथा के आयोजन के लिए बधाई दी व कार्यक्रम में आमंत्रित करने पर आभार प्रकट किया। संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने उपस्थितजनों को संबोधित कर कहा कि श्रीमद्भागवत कथा और श्रीराम कथा मानव कल्याण के साथ हमें सत्य के मार्ग पर चलने की सीख देती हैं। मनुष्य को सही रास्ते पर चलने के लिए दोनों कथाओं का समय-समय पर अनुसरण करते रहना चाहिए। भगवान श्रीकृष्ण ने कहा था कि जो मुझे सच्चे मन से याद करेगा,मैं हमेशा उसके साथ रहूंगा। इसलिए मनुष्य को सत्य के मार्ग पर चलने के साथ अपना मन भी शुद्ध रखना चाहिए। इसके पूर्व विधायक द्वारा मंच पर पहुंचकर श्रीमद्भागवत पुराण की पूजन की एवं समस्त क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि खुशहाली की कामना की। तत्पश्चात उन्होंने कथावाचिका साध्वी राधिका किशोरी जी को श्रीफल भेंट कर पुष्प हार पहनाया और आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा का रसपान किया। अयोध्या से पधारीं व्यासपीठ पर विराजमान कथावाचिका साध्वी राधिका किशोरी जी ने आज पंचम दिवस भगवान श्री कृष्ण की बाललीला व माखन चोरी की कथा सुनायी। कथा में बीच बीच मे कथावाचिका साध्वी किशोरी जी द्वारा गाए गए भजनों पर श्रद्धालु नृत्य करने मजबूर हो गए।
इस दौरान लोकेश कन्नौजे अध्यक्ष छ्ग रजक कल्याण बोर्ड सुनील कुर्रे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी झड़ी राम कन्नौजे उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस पलारी गणेश शंकर जायसवाल पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस पलारी अमृत साहू सचिब जिला कांग्रेस कमेटी ब.बा. मनहरण साहू अध्यक्ष साहू समाज भवानीपुर परिक्षेत्र श्रीमती शारदा साहू उपाध्यक्ष साहू समाज भवानीपुर परिक्षेत्र सुमंत कन्नौजे उमेश रात्रे स्वरूप घृतलहरे सरपंच बिजराडीह सीताराम यदु लखन सोनवानी जीतू-निशा साहू बीरेंद्र-छाया साहू, जीवनलाल -प्रमिला साहू त्रेतानाथ साहू पद्मिनी साहू द्वारिका साहू एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।