बलौदा बाज़ार जिले के लवन सब-डिवीज़न के स्पॉट मीटर रीडर एवं बिलिंग ठेका कर्मचारी संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर।
बलौदाबाजार से ताराचंद कठोत्रे कि रिपोर्ट
लवन -प्रदेश व्यापी स्पॉट बिलिंग मीटर रीडर ठेका कर्मचारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल को अपना समर्थन देते हुए लवन सब – डिवीज़न के मीटर रीडरों के द्वारा लवन जे- ई को मीटर रीडिंग एवं बिलिंग नहीं करने के लिए ज्ञापन सौंपा।
आपको बता दें मीटर रीडर कर्मचारी संघ द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे है। मीटर रीडर के आंदोलन में चले जाने से विद्युत विभाग को राजस्व में कॉफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
मीटर रीडिंग बिलिंग कर्मचारियों का नियमितीकरण, ठेका प्रथा बंद करने, 62 वर्ष की जॉब गारंटी , कर्मचारियों को बिना नोटिस दिए सेवा समाप्त न करने सहित विभिन्न मांगो को लेकर हड़ताल पर है।
उनकी प्रमुख मांगे है स्मार्ट मीटर को बंद किया जाये,, बंद नही होने कि स्थिति में मीटर रीडरों के लिए शासन-प्रशासन के के द्वारा क्या तैयारी किया गया है, जिससे हम लोग बेरोजगार न हो जिससे हमें 62 वर्ष की जॉब गारंटी मिले।
आऊटसोर्सिग ठेका प्रथा बंद करने के लिए घोषणा पत्र बिंदु क्र. 30 पर अंकित किया गया है, जो की अभी तक आऊटसोर्सिग ठेका प्रथा बंद नही हुआ है।
अन्य कर्मचारियों की तरह हमारा भी वेतन बढ़ाते हुए विभाग में समायोजित किया जाये।