![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230517-WA0160-780x470.jpg)
मुख्यमंत्री को भाटापारा एनएसयूआई ने सोपा विभिन्न मांगों का ज्ञापन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भाटापारा आगमन पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विवेक यदु के नेतृत्व में पदाधिकारी के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा 1.बीएड,डीएड महाविद्यालय
2.भाटापारा बीएएलएलबी महाविद्यालय में एलएलबी एवं एलएलएम कोर्स की मांग
3.कन्या महाविद्यालय की मांग
4. गजानन महाविद्यालय में भवन का निर्माण
5. पॉलिटिकल महाविद्यालय में सिमेंट मेनूफेक्चर की कोर्स
6. गजानन अग्रवाल पीजी महाविद्यालय में अधूरे ऑडिटोरियम को पूर्ण करने की मांग
7. मेडिकल कॉलेज की मांग
8. मोपका करिहि बाज़ार तरेंगा कौशलपुर(कोलिहा), दामाखेड़ा में आत्मानंद इंग्लिश विद्यालय की मांग की गई हैं मुख्यमंत्री ने बहुत जल्द मांगो को पूरा करने का बात कही ज्ञापन सौंपने वलो में विवेक यदु जिला अध्यक्ष एनएसयूआई जित्तू यदु अमित मार्कण्डेय राजा साहू ईश्वर साहू हरीश लहरे ऐश्वर्य निहाला नितेश रात्रे,आदर्श यदु गौतम निषाद नानू मुकेश यादव आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे