
लाखो का समान चोरी करने एवं IPL क्रिकेट सट्टा खेलने वाले 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
आरोपी के विरूद्ध धारा 457,380 भादवि एवं धारा 4 क जुआ एक्ट एवं 7 छत्तीसगढ द्यूत अधिनियम 2022 के तहत की गई कार्यवाही
आरोपी से चोरी किये गये सोने चांदी का जेवरात एवं समान कुल किमती ₹1,00,800 किया गया बरामद
IPL क्रिकेट सट्टा खेलने वाले 02 नग एण्ड्राईड मोबाईल फोन किमती ₹25,000 एवं नगदी रकम ₹1870 किया गया जप्त
आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल
थाना भाटापारा शहर में क्रिकेट सटोरियो पर लगातार कार्यवाही जारी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा जिला के सभी थाना प्रभारी को अवैध रूप से संचालित कर रहे जुआ, सटटा,आबकारी एक्ट एवं चोरी के प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तारी की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है कि अति0 पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा आशिष अरोरा के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन पर निरीक्षक अरूण साहू के नेतृत्व में थाना भाटापारा शहर के अपराध क्र. 157/23 धारा 457,380 भादवि एवं 160/2023 धारा सदर 4 क जुआ एक्ट एवं 7 छत्तीसगढ द्यूत अधिनियम 2022 के फरार आरोपी को गिर0 करने में सफलता मिली।
- प्रार्थी नारायण प्रसाद अग्रवाल थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की हम दोनो पति पत्नी भाटापारा से वृंदावन चले गये कि दिनांक 15.05.2023 को मोबाईल के माध्यम से मोहल्ले वाले से पता चला की राहूल अग्रवाल आपके घर के दरवाजा को तोडकर आलमारी को कटर से काटकर आलमारी में रखे सोने चांदी के कीमती सामान को ले गया है। जानकारी मिलने पर मैं आज दिनांक 18.05.2023 को मै अपने घर आकर देखा तो मेरे कमरे मे मेरे द्वारा लगाया गया ताला नहीं था, आलमारी मे रखे सोने चांदी का जेवरात कुल जुमला कीमती ₹1,05,000 को राहूल अग्रवाल चोरी कर ले गया है, कि लिखित आवेदन पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना के दौरान आरोपी राहुल अग्रवाल को थाना में पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया, आरोपी के कब्जे से चोरी किए सोने चांदी का जेवरात एवम समान जुमला कीमती ₹1,00,800 को चोरी कर अपने घर में आलमारी के पीछे बिक्री करने से पकड़े जाने के डर से छुपा कर रखा था जिसे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
- दिनांक 19-05-2023 को महासती वार्ड का राहुल अग्रवाल अपने घर के सामने आईपीएल क्रिकेट मैच मे रूपये पैसे का हार जीत का दाव लगाकर क्रिकेट सट्टा मोबाईल फोन पर रूपये पैसे का दांव लगवाकर सटटा खेल रहा हैं, कि सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के महासती वार्ड आरोपी के पास घेराबंदी कर रेड कर आरोपी राहुल अग्रवाल पिता नारायण प्रसाद अग्रवाल उम्र 36 वर्ष निवासी महासती वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर को मोबाईल से आनलाईन क्रिकेट सट्टा खेलते पकडे, जिसके कब्जे से क्रिकेट सट्टा का एक सैमसंग कम्पनी का एन्ड्राइड मोबाईल फोन Note10 Plus कीमती ₹15000 एवं एक सैमसंग कम्पनी का एन्ड्राइड मोबाईल फोन A23 5G कीमती ₹10,000 तथा नगदी रकम ₹1870 को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर 4 क जुआ एक्ट एवं 7 छत्तीसगढ द्यूत अधिनियम 2022 का घटित करना पाये जाने पर जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया अरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। थाना प्रभारी अरूण साहू के निर्देशन में प्रधान आरक्षक राजेश सेन, जेठू मनहरे, आरक्षक हरेन्द्र कोसरे, जितेन्द्र निषाद, ईश्वर यादव का विशेष योगदान रहा । थाना भाटापारा शहर में क्रिकेट सटोरियो पर लगातार कार्यवाही जारी है।
आरोपी का नाम
- राहुल अग्रवाल पिता नारायण प्रसाद अग्रवाल उम्र 36 वर्ष निवासी महासती वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर