
Uncategorized
पूर्व विधायक दिलीप लहरिया का “पारा पारा टोला टोला” सघन जनसंपर्क जारी, मानिकपुर में किया जनसंपर्क
मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मानिकपुरी में पूर्व विधायक *दिलीप लहरिया* जी ने सघन जनसंपर्क किया। इस बीच जनता में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला। आम जनता भी चुनाव के मूड में हैं
खासकर 20 क्विंटल धान खरीदी को लेकर किसानों में भारी उत्साह दिखा। इस अवसर पर अभिषेक साहू जी बसंत मरकाम श्रवण कुमार केवट विष्णु मरावी बसंत मरकाम नरेंद्र कुमार केवट रवि देवांगन सुखाराम केवट सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
*भूपेश है तो भरोसा है*
Shikhar express news Youtube