भाटापारा

भाटापारा शहर क्षेत्रांतर्गत चोरी करने वाले 02 आरोपी को किया गया गिरफ्तार…….

बलौदा बाजार भाटापारा से मो शमीम खान


*आरोपीयों से चोरी गई  पिकप वाहन CG 04 JD 8618 एवं  वाहन मे लोड 19 कट्टी काबुली चना तथा 01 कट्टी राजमा 30 किलो को किया गया जप्त*


*आरोपीयों को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
*फरार आरोपीयों की पतासाजी जारी है*

पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा जिला के सभी थाना प्रभारी को संपत्ति संबधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है कि अति0 पुलिस अधीक्षक हरिश कुमार यादव एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा आशीष अरोरा के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन पर निरीक्षक अरूण साहू के नेतृत्व में थाना भाटापारा शहर के *अपराध क्रमांक 219/2023 धारा 379,411  भादवि के दो आरोपीयों को  गिरफ्तार करने में मिली सफलता।*
 

भाटापारा / प्रकरण में प्रार्थी अरूण निहलानी निवासी गोकुल 73 वृंदावन कॉलोनी परशुराम वार्ड भाटापारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराये कि ड्रायवर राम कुमार साहू निवासी तरेंगा पिकप वाहन टाटा जिनौन क्रमांक CG 04 JD 8618 में काबुली चना 19 ,कट्टी 02 कट्टी राजमा  को रायपुर से लोड करके सोगानी ट्रेडर्स भाटापारा के लिए लेकर आया था कि रात्रि होने के कारण वृंदावन कॉलोनी परशुराम वार्ड भाटापारा के गेट के पास रोड मे खडा किया था की कोई अज्ञात चोरी चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान आरोपी टेकराम यादव तथा मनीष कुमार विश्वकर्मा को हिरासत मे लेकर मेमोरण्डम कथन लेकर पुछताछ करने पर यह लोग अपने साथी मनोकांत देशमुख निवासी श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड भाटापारा तथा अश्वनी साहू ताज ढाबा सिमगा के साथ मिलकर पिकप वाहन CG 04 JD 8618 एवं उक्त वाहन मे लोड 19 कट्टी काबुली चना तथा 02 कट्टी राजमा 30-30 किलो का चोरी करना स्वीकार किये है कि *आरोपीयों से पिकप वाहन क्रमांक CG 04 JD 8618 एवं उक्त वाहन मे लोड 19 कट्टी काबुली चना तथा 01 कट्टी राजमा* को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया जाकर *आरोपी 01. टेकराम यादव पिता सियाराम यादव उम्र 35 वर्ष निवासी श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड भाटापारा थाना  भाटापारा शहर जिला बलौदाबाजार भाटापारा 02. मनीष कुमार विश्वकर्मा पिता संतोष विश्वकर्मा उम्र 24 साल निवासी पटपर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी भाटापारा थाना भाटापारा ग्रामीण* को गिर0 कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। *उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अरूण साहू के निर्देशन में सउनि सुरेन्द्र सिंह आरक्षक हरेन्द्र कोसरे, उमेश वर्मा, जितेन्द्र निषाद* का विशेष योगदान रहा*

*आरोपीयों का नाम*
01. *टेकराम यादव पिता सियाराम यादव उम्र 35 वर्ष निवासी श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड भाटापारा थाना  भाटापारा शहर जिला बलौदाबाजार भाटापारा*
02. *मनीष कुमार विश्वकर्मा पिता संतोष विश्वकर्मा उम्र 24 साल निवासी पटपर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी भाटापारा थाना भाटापारा ग्रामीण*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!