बिल्हा

बिजली की आंख मिचौली से नगरवासी परेशान………

बिलासपुर/बिल्हा से मो जाकीर की रिपोर्ट

बिल्हा नगर के रहवासियों का इन दिनों बहुत बुरा हाल हो रहा है वजह है यहां की बिजली व्यवस्था उमस भरी गर्मी में जब चाहे बिजली बंद कर देना सुबह हो शाम हो कोई भी समय हो इन बिजली विभाग के लोगो को कोई फर्क नई पड़ता जब भी इसकी सूचना बिजली विभाग को दो पहले तो कॉल रिसीव नई होता भूले से कॉल रिसीव हो जाय तो रटी सी जवाब स्टॉफ निकल चुका है स्थानीय बिजली विभाग के अधिकारी शायद यहां निवास रत नहीं है ऐसा लगता है नही तो इतनी समस्या नहीं होती इन दिनों की उमस भरी गर्मी इतनी तकलीफ दायक है कि इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता वैसे यहां की बिजली व्यवस्था को ग्रहण लगे काफी समय हो गया है आए दिन बिजली कटौती करते रहते है कभी मेंटेनेस के नाम पर तो कभी और कुछ उसके बाद भी वही हाल है आज कल तो बिजली बंद की पूर्व सूचना भी नहीं दिया जाता बिजली का बुरा हाल जब बिल्हा मुख्यालय में दिख रहा है तो आस पास के गांव का क्या हाल होगा इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है सूत्रों का कहना है कि यहां के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता सबसे बड़ी वजह है जबकि हमारा राज्य बिजली पैदा करने वाला राज्य है उसके बाद ये हाल समझ से परे है गर्मी का मौसम लगभग बिदाई की ओर है और बरसात का आगमन होने वाला है उसके बाद भी बिजली की आंख मिचौली बंद न होना चर्चा का विषय बना हुआ है यहा के बिजली व्यवस्था से हर वर्ग परेशान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!