जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मल्हार में नवीन स्थापित एटीएम मशीन के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रमोद नायक के साथ शामिल हुए दिलीप लहरिया…..
बिलासपुर/मस्तूरी से भवानी राय की रिपोर्ट
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक के साथ पूर्व विधायक दिलीप लहरिया ने नगर पंचायत मल्हार में नवीन एटीएम मशीन का शुभारंभ किया। नया एटीएम मशीन के खुलने से आसपास के किसान एवं ग्रामीण लाभान्वित होंगे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप किसानों व महिलाओं को त्वरित बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा महिला ससक्तिकरण को बढावा देने के लिए ATM खोली जा रही है। जिससे क्षेत्र के किसान बैंक से जुड कर अपना लेन-देन सिधे कर अपना आर्थिक विकास कर सकेगी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान नागेंद्र राय शंकर यादव संतोष दुबे कौशल पांडे राजेश्वर भार्गव प्रेमचंद जायसी किरण यादव अनिल केवट लक्ष्मण कांत अमित पांडे सुकृता खुटे कमल डहरिया जयंत मनहर विनोद सिंह लखन टंडन मेघनाथ खांडेकर शशि पाटले नेत्र टंडन मनोज कुर्रे राजू तिवारी अरविंद लहरिया अशोक राजवाल लक्ष्मी यादव बिंदु जायसी नरेंद्र दिनकर रामेश्वर साहू बादल खुटे गोविंदा टंडन पुष्पेंद्र राय भवानी डहरिया विनय दास मानिकपुरी सहित आसपास के किसान एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।