बिल्हा

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने लगाई बिल्हा में पुलिस जन चौपाल…..

बिलासपुर/बिल्हा से मो जाकीर की रिपोर्ट

नशे के अवैध कारोबारियों पर तरेरी आंखे

आज बिल्हा नगर में जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जन पुलिस चौपाल का आयोजन किया गया इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कहा की जनता से संवाद के बिना कोई भी कार्य नहीं किया जा सकता वही नशे के अवैध कारोबारियों को किसी भी हाल में नहीं बक्शने की बात कही निजात पर अपनी बात रखते हुए पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से इस अभियान आगे आकर हिस्सा लेने और नसे को जड़ से उखाड़ फेकने कहा निजात अभियान का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है इससे अपराधों में काफी कमी आई है कई घर परिवार टूटने से बच रहे है पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि नशा के खिलाफ अब तक की गई कार्यवाही से कई नसे के कारोबारियों ने अब नशा का धंधा छोड़कर सामाजिक जीवन जी रहे है निजात अभियान को विभिन्न सामाजिक संगठनों का आम जनों का व्यापक समर्थन मिल रहा है निजात नशा रोकने का एक बड़ा अभियान है नशा से समाज,देश,परिवार बर्बाद हो रहे है यदि नशा ही करना है तो पैसा कमाने की नशा करो ,पद प्रतिष्ठा पाने का नशा हो दूसरी बात आज हो रहे साइबर फ्रॉड पर भी प्रभाव डाला , यहां मौजूद आम जनों ने नगर की समस्याओं के पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया जिस पर तत्काल समस्या का निदान करने की बात कही इस अवसर पर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष नानक रेलवानी ने पुलिस अधीक्षक के इस सराहनीय कार्य के लिए साधुवाद दिया एवम जो सहयोग इस पुनीत कार्य में लगे करने को तैयार होने कि बात कही इस दौरान मंडी अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला ,सी. एस. पी.लहरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव,नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जमा बाई,वंदना जेंद्रे,पुनीता डहरिया,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जोगी,ब्रजेश शर्मा मंचस्थ रहे इस पूरे कार्यक्रम के दौरान सभी थानों के टी आई पूरे अमले के साथ व आम जन बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।कार्यक्रम की समाप्ति के बाद पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव, सी एस पी लहरे ने अपने अमले के साथ नगर में मार्च पास्ट किया जन चौपाल कार्यक्रम का सफल संचालन बिल्हा थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!