बलौदा बाजार
स्वामी आत्मानंन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल शिक्षक भर्ती हेतु इंटरव्यू 10 जुलाई से…..
बलौदाबाजार-भाटापारा से मो शमीम खान
बलौदाबाजार,8 जुलाई 20223/शैक्षणिक सत्र 2023-24 में संचालित होने वाले 05 नवीन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों ( अंग्रेजी माध्यम) क्रमशः अर्जुनी, सेल, निपनिया, छेरकापुर एवं हथबंद में दस्तावेज सत्यापन एवं दावा आपत्ति पश्चात पात्र अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांक 10 जुलाई को व्याख्याता संवर्ग, 11 जुलाई को शिक्षक, सहायक शिक्षक संवर्ग, ग्रंथपाल एवं 12 जुलाई 2023 को कम्प्यूटर शिक्षक, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला तथा व्यायाम शिक्षक का साक्षात्कार प्रातः 10:30 बजे से जिला ग्रंथालय बलौदाबाजार में आयोजित है। इस हेतु साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थियों की सूची जिले के वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बलौदाबाजार डॉट जीओवी डॉट इन पर एवं जिला शिक्षा कार्यालय के सूचना पटल में चस्पा कर दी गयी है।
Shikhar express news Youtube