![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230711-WA0097-780x470.jpg)
खैन्दा (ड) में 24.15 लाख के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुई संसदीय सचिव शकुंतला साहू
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे
बलौदाबाजार–संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक सुश्री शकुन्तला साहू बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम खैन्दा (ड) में जन आकांक्षाओं को पूरा करते हुए जन सुविधा के लिए विकास कार्यों की सौगात दी। विधायक जी ने शिवगिरि के घर से मेन रोड तक सीसीरोड निर्माण 5.00 लाख, अवध के घर से किरीत बांध तक सीसीरोड निर्माण 5.00 लाख का भूमिपूजन के साथ नवीन ग्राम पंचायत भवन 14.15 लाख का लोकार्पण किया। संसदीय सचिव सुश्री साहू ने सभी ग्रामवासियों को विकास कार्यों के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।इसके पूर्व विधायक सहित अतिथियों का ग्रामवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शभूपेश बघेल की सरकार बनने के बाद राज्य और कसडोल विधानसभा में चारों तरफ विकास के कार्य निरंतर हो रहे हैं। सरकार किसानों, युवाओं, महिलाओं को ध्यान में रख कर योजना अनुरूप कार्य कर रही हैं। हमारे
छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने पहले किसानों का धान 2500 रूपये प्रति क्विंटल में खरीदा, अब किसानों को 2800 रूपये प्रति क्विंटल धान का मूल्य दिया जाएगा। साथ ही पहले प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान खरीदा जाता था, उसे बढ़ाकर 20 क्विंटल कर दिया गया है, जिसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत भी किसानों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। प्रदेश में चारों तरफ पुल-पुलिया एवं सड़क का निर्माण किया जा रहा है तथा जहां-जहां काम बाकी है उसे भी जल्द पूरा किया जाएगा। किसानों की सुविधा के लिए नवीन धान खरीदी केंद्र खोले गये है।
बच्चों को अंग्रेज़ी में पढ़ाई करने के लिए जिले में विभिन्न स्थानों में स्वामी आत्मानंद विद्यालय खोले हैं। शिक्षित युवाओं को 2500 रूपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिए जाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही अभी हमारी सरकार पूरे प्रदेश के विभिन्न विभागों में 17034 नई भर्तियां की जा रही है जिससे शिक्षित युवाओं का सरकारी नौकरी करने का सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि
कार्यक्रम में सुनील साहू जिलाध्यक्ष जिला साहू बलौदाबाजार एवं देवीलाल बारवे महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी ब.बा. ने भी संबोधित कर कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश एवं संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू के नेतृत्व में कसडोल विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। गांव में मूलभूत सुविधाओं, जनहित और लोगों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता के साथ कार्य किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील किये।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रताप डहरिया उपाध्यक्ष अनु जाति प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस ब.बा. वीरेंद्र बहादुर कुर्रे संयुक्त महामंत्री जिला कांग्रेस रामेश्वर साहू श्रीमती पुष्पा ईश्वर कमल सरपंच ग्राम पंचायत खैन्दा सुनील डहरिया घनाराम पटेल सरपंच गिंदोला काशीराम रजक सचिव दिलीप निषाद नरोत्तम पैकरा छोटे लाल कोसले गोवर्धन गिरी गोस्वामी नर्मदा पैकरा कलीराम कैवर्त्य भारत पटेल ईश्वर कमल सरपंच प्रतिनिधि जीतू राम पैकरा विशाल पैकरा बिसाहीन पैकरा मेला बाई निषाद देवती पैकरा सावित्री गोस्वामी मोहन मति गोस्वामी पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।