बिलासपुर

चेतना” के दूसरे चरण का हुआ भव्य समापन सामाजिक संस्थाओं का मिला अपार स्नेह” – पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह

बिलासपुर–यह कहते हुए बड़ी प्रसन्नता होती है की चेतना के प्रथम चरण की तरह द्वितीय चरण जो “साइबर फ्रॉड” पर आधारित था, इसे आम लोगों का अपार स्नेह मिला, इसमें सामाजिक संस्थाओं का प्रयास इसकी सफलता को चोटी तक ले गया हैं, यह उदगार बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने चेतना कार्यक्रम के दूसरे चरण के समापन के अवसर व्यक्त की

ज्ञात हो कि बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने एक अभिनव योजना चेतना का आगाज किया है चेतना के प्रथम चरण में यातायात के क्षेत्र में जन जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया चेतना के दूसरे चरण में ०3 जुलाई 2024 से समाज की जवलंत समस्या “साइबर फ्रॉड” पर जन जागरूकता कार्यक्रम प्रारंभ किया गया था

विदित हो कि इस नवाचार कार्यक्रम में तमाम समिति, समूह ,संगठन के साथ-साथ स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस कार्यक्रम को चोटी स्तर तक पहुंचने में बेटियों का विशेष योगदान रहा l ब्रह्माकुमारी की बहनों के द्वारा स्वाति दीदी एवं मंजू दीदी की टीम के द्वारा कुल 75 जन जागरूकता के कार्यक्रम शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किए गए l इसके अलावा अन्य संस्थाओं ने भी विभिन्न स्कूलों में कॉलेज में बाजार में सार्वजनिक स्थानों पर, अस्पताल में, कार्यालय में, आयोजित किया ।कार्यक्रम की विशेषता यह रही

कि बिलासपुर की एक बेटी डॉक्टर सुषमा पण्डया चेतना का ध्वज लेकर बुलेट मोटरसाइकिल से बिलासपुर से सड़क मार्ग होते हुए सड़क मार्ग की सबसे ऊंची चोटी 19024 फिट की ऊंचाई पर चेतना का झंडा गाड़ा , पूरे मार्ग में चेतना की चर्चा करते हुए लद्दाख पहुंचकर वहां के निवासियों के साथ-साथ विदेशी सैलानियों से भी चेतना के संबंध में विचार साझा किया जो चर्चा का विषय रहाl

कार्यक्रम में इस क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले 10 समाजसेवी संस्थाओं को ट्रिपल पी अर्थात पुलिस पब्लिक पार्टिसिपेंट का पदक दिया गया स्थानीय विलासागुड़ी में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थेl कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात नीरज चंद्राकर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी, सीएसपी

सिविल लाइन उमेश गुप्ता, सीएसपी चकरभाठा सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन यातायात के सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे ने किया, पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने बताया कि चेतना के तीसरे चरण का आगाज अगस्त में महिलाओं एवं बच्चों पर घटित अपराध पर आधारित होगाl कार्यक्रम के अंत में नीरज चंद्राकर एडिशनल एसपी यातायात ने सभी समूह को चेतना कार्यक्रम के प्रति विशेष सहयोग देने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!