![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241104-WA0041-780x470.jpg)
बिलासपुर
मंदिर के दानपेटी से रूपये व सामग्री चोरी करने वाले को बेलगहना पुलिस ने किया गिरफ़्तार
बिलासपुर–मामले के संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 02.11.24 को समारु पटेल निवासी कोंचरा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम कोंचरा के शकम्बरी मंदिर से एक कम्बल, एक तबला तथा दानपेटी से नगदी रकम को कोई चोरी कर ले गया है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी बेलगहना थाना कोटा में धारा 331,305(घ) BNS अपराध क़ायम कर विवेचना में लिया गया, घटना के सबंध मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को अवगत कराया गया,जिनके निर्देशानुसार टीम गठित कर तत्काल आरोपी का पता कर उसे गिरफ़्तार किया गया।आरोपी के कब्जे से 1 नग कम्बल, 01नग तबला, व नगदी रकम 320 रू को जप्त कर , न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
Shikhar express news Youtube