छत्तीसगढ़िया ओलंपिक महाकुंभ का आगाज़
बिलासपुर/बिल्हा से मोहम्मद जाकिर
बिलासपुर –बिल्हा नगर पंचायत के तत्वाधान में सी. जी. ओलंपिक का शुभारंभ सूरजमल हायर सेकेण्डरी स्कूल के खेल मैदान में किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धनवाराम कोसले, नगर पंचायत उपाध्यक्ष नानक रेलवानी, नगर पंचायत के सीएम ओ. प्रवीण गहलोत ने सीजी के मुख्यमंत्री की सोच सीजी ओलंपिक महाकुंभ के बारे में अपने अपने विचार व्यक्त किए एवम इस खेल में अपने खेल का प्रदर्शन अच्छे से करने एवम प्रदेश स्तर पर अपना नाम रोशन कर नगर को गौरवान्वित करने की बात कही वही दूसरी ओर इस सीजी ओलंपिक के आयोजक राजीव मितान क्लब के पदाधिकारियों को इस आयोजन को सफल बनाने साधुवाद दिया इस दौरान छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली की हार्दिक बधाई भी दी आज सीजी ओलंपिक में गेड़ी दौड़,भौरा प्रतियोगिता आयोजित की सीजी ओलंपिक का शुभारंभ राजकीय गीत एवम छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यार्पणकर श्रीफल तोड़कर किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में बालक,बालिका,सहित खेल प्रेमी नगर पंचायत के कर्मी उपस्थित रहे।