
मौसमी बीमारी से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रो में नियमित लगाएं स्वास्थ्य शिविर- कलेक्टर…..
बलौदाबाजार – भाटापारा से मो शमीम खान
कलेक्टर ने समय- सीमा की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्ष की

बलौदाबाजार 18 जुलाई/ कलेक्टर चंदन कुमार ने मंगलवार को समय -सीमा की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्ष की। उन्होंने बारिश के मौसम में मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए ग्रामीम क्षेत्रो में मुख्यमंत्री हाट- बाज़ार क्लिनिक योजना के तहत नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश सीएमएचओ को दिए।
कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर लगाने के पश्चात प्रति सप्ताह प्रत्येक शिविर में कौनसे बीमारी के कितने मरीजो का ईलाज किया गया इसकी जानकारी तैयार करें ताकि किसी बीमारी के बढ़ने का पता चल सके और उसके नियंत्रण के लिए समय पर जरूरी कदम उठा सकें। उन्होंने कहा कि सभी एनआरसी सेंटर को हमेशा सक्रिय रखें तथा बेड क्षमता के अनुसार कुपोषित बच्चो को भर्ती कराएं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की भर्ती की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाकर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। वर्तमान में 20 कार्यकर्ता एवं 75 सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया चल रही है।
कलेक्टर ने स्कूली बच्चो के छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा करते हुए जिन बच्चो के बैंक खाता आधार से लिंक नही है उन्हें स्कूल के प्राचार्य द्वारा बैंक ले जाकर आधार से लिंक कराने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। उन्होंने स्वामी आत्मानन्द स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर चयनित शिक्षकों को नियुक्त पत्र जारी करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए जिन गोठानो में गोबर ख़रीदी कम हो रही है वहां ख़रीदी बढ़ाने तथा गोठानो में भंडारित वर्मी कंपोस्ट को बारिश से सुरक्षित रखने व मांग के अनुसार समितियो में पहुंचाने के निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन, डीएफओ मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर वीसी एक्का सहित एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
